जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कोविड काल में अपने गांव को कोविड मुक्त बनाने के लिए विशेष कार्यो से चर्चा में आए गांव खानपुर के युवाओं ने अपने गांव में आधुनिक पुस्तकालय बनाने की ठानी है।
युवाओं ने ग्राम प्रधान व सचिव को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत परिसर में बने बड़े हाल को पुस्तकालय के लिए देने का अनुरोध किया है। अभी गांव के छात्र छात्राएं पुस्तकालय के लिए मेरठ शहर जाते हैं। जिससे उनका समय और धन खराब होता है। गांव में पुस्तकालय के खुलने से छात्रों को लाभ मिलेगा।
ग्राम प्रधान श्रीमती शकुंतला चौधरी और सचिव राहुल सहारण ने ग्रामवासियों को आश्वासन दिया है कि युवाओं के इस पहल को संज्ञान में लिया गया है। जल्द ही इस दिशा में कार्य करेंगे। गांव में आधुनिक पुस्तकालय के लिए छात्रों से पूछकर उनके जरूरत की चीजों को उपलब्ध कराने में मदद भी करेंगे।
गांव के युवाओं ने पंचायत परिसर में जाकर जायजा भी लिया और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोलू जाखड़ को पत्र दिया।
इस मौके पर गांव के अभिषेक चिकारा, अंजू मास्टर, पंकज शर्मा, शैवाल चौधरी, संजय जांगिड़, विनय चिकारा, ललित कुमार, सचिन चिकारा, शांतनु चौधरी, रोहित दहिया, अनमोल चिकारा, अतुल कुमार, आशीष चिकारा, प्रदीप, शक्षम, अनिरुद्ध आदि युवा मौजूद रहे।