- किसानों ने केंद्र और प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर की नारेबाजी
जनवाणी ब्यूरो |
नांगल सोती: किसान अध्यादेशों वापस की मांग को लेकर भाकियू ने खानपुर तिराहे पर नांगल चंदक मार्ग पर धरना देकर चक्का जाम किया। इस दौरान आने जाने वालों राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। धरना स्थल पर सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल मौजद रहा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन ने सुबह 11 बजे से नांगल- चंदक मार्ग पर धरना देकर चक्का जाम कर दिया। वहीं सरदार वीएम सिंह गुट के किसानों ने नांगल चंदक मार्ग पर गांव कामराजपुर में धरना देकर चक्का जाम करते हुए केंद्र और राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए किसान अध्यादेश को वापस लेने की मांग की।
धरना स्थल पर युवा किसान नेता दिगम्बर सिंह ने आकर किसानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जबरन किसान अध्यादेश लाकर किसानों को बर्बाद करने पर तुली है। जिसका किसान यूनियन सहित देश भर में हजारों किसान संगठन विरोध कर रहे है।
किसानों के आक्रोश को देखते हुए केंद्र सरकार को ये अध्यादेश अविलम्ब वापस ले लेने चाहिए। अगर सरकार ने किसान अध्यादेश किसानों पर जबरन थोपने का काम किया तो देश भर के किसान सड़कों पर उतने को मजबूर होगा।
धरना स्थल पर महिपाल सिंह, दिनेश कुमार, राजबीर सिंह, नीटू सिंह, राजीव कुमार, जयभान सिंह, मुकेश राजपूत सहित अनेक किसान नेता मौजूद रहे।