जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली विधानसभा सीट से विधायक मदन भैया ने बुधवार को पद व गोपनीयता की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उन्हें शपथ दिलाई।
बीते दिनों यूपी में रामपुर व खतौली की विधानसभा सीटों व मैनपुरी की लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराए गए थे। रामपुर सीट पर भाजपा ने खतौली में रालोद प्रत्याशी मदन भैया और मैनपुरी लोकसभा सीट पर डिंपल यादव ने भारी मतों से जीत दर्ज की थी।