जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से कई स्टार किड्स ने अपने बॉलीवुड डेब्यू किया। जिसमें एक नाम खुशी कपूर का भी है। रिलीज से पहले फिल्म का भव्य प्रीमियर हुआ था। जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट के साथ बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स भी शामिल हुए।
लेकिन जिस चीज ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा वेा थी खुशी कपूर की ड्रेस। उन्होने अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी का एक गाउन पहना था। जिसमें वह बिलकुल अपनी मां जैसी लग रही थी। अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में खुशी ने फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातों का खुलासा किया। साथ ही उन्होंने प्रीमियर पर अपनी मां का गाउन पहनने की वजह भी बताई।
खुशी ने बताया कि उन्होंने प्रीमियर पर यह गाउन पहनने की योजना पहने से नहीं बनाई थी। उनके स्टाइलिस्ट ने उन्हें बोल्ड गाउन समेत कई विकल्प बताए। वे फैशन में रूचि रखती हैं और फैशन के साथ प्रयोग करना उन्हें पसंद है, लेकिन प्रीमियर पर वे बोल्ड फैशन नहीं करना चाहती थीं।
उस बड़े अवसर की विशालता और उससे जुड़ी घबराहट को देखते हुए आखिरी समय पर उन्हें कुछ विचार आए। वे अपने पहनावे में कुछ अपना सा शामिल करना चाहती थीं, चाहे वह ड्रेस और या कोई गहना, क्योंकि उस बड़े दिन के लिए उन्हें भावनात्मक समर्थन चाहिए थे। ऐसे में उन्होंने पुराने कपड़ों को खंगाला तो उन्हें अपनी मां का गाउन मिला, जिसे उन्होंने ‘द आर्चीज’ के प्रीमियर पर पहना।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1