जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा दिल्ली में भारतीय टीम का चयन किया गया। जिसमे सहारनपुर की महिला खिलाड़ी किरन ने फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड की अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी को पछाड़ते हुए अपना नाम भारतीय टीम में दर्ज कराया ।
जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विनय जोशी ने बताया कि भारतीय टीम में चयनित खिलाड़ी थाइलैंड बैंकॉक में 24 से 28 फरवरी को होने वाली सातवी एशियन जुजित्सु चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे और जो खिलाड़ी सातवी एशियन चैंपियनशिप में पदक हासिल करेंगे उन खिलाड़ियों को एशियन गेम्स की टीम के लिए संभावित खिलाड़ियों के रूप मे भारत सरकार द्वारा विशेष प्रशिक्षण की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ।क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सैना ने बताया कि जिले से एशियन जुजित्सु चैम्पियनशिप के लिए किरन का चयन होना हम सबके लिए बहुत ही गर्व की बात है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि किरण एशियन चैम्पियनशिप में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित करेगी इससे जिले की सभी बालिका खिलाडियों को प्रेरणा मिलेगी ।
सहारनपुर जुजित्सु एसोसिएशन के सचिव मोहित शर्मा ने बताया कि जुजित्सु मूल रूप से जापान का खेल है खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जुजित्सु को मुख्य खेलो के रूप मे मान्यता दी गई है यह खेल एशियन गेम्स में स्थाई रूप से शामिल है और अंतराष्ट्रीय स्तर पर बहुत ही लोकप्रिय खेल है । स्पोर्ट्स स्टेडियम गांधी पार्क सहारनपुर में किरन का भव्य स्वागत किया गया और एशियन चैम्पियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विक्रान्त कश्यप, तरुण भोला, अरुण कुमार, अक्षित, कुसुम लता, शिवनंदन, अगमद्वीप, दिव्यांश, अंतरिक्ष, निकिता, रजत, कुलभूषण, आयुष, दीपक, संजीव, राजीव आदि मौजूद रहे ।