Tuesday, October 3, 2023
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatभैंस चराने गया किशोर का रेलवे ट्रैक पर मिला कटा हुआ शव

भैंस चराने गया किशोर का रेलवे ट्रैक पर मिला कटा हुआ शव

- Advertisement -

जनावाणी संवाददाता |

बड़ौत: रमाला थाना क्षेत्र के जिवानी रेलवे अंडरपास के निकट रेल की पटरी पर गांव के ही एक किशोर का सब दो भागों में कटा हुआ पुलिस ने बरामद किया। वह वह घर से मंगलवार को भैंसा लेकर उसे चराने गया था।

उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया था। परिजनों ने किशोर की हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

करीमपुर जिवानी गांव निवासी आयान पुत्र असलम (14) मंगलवार साय को अपना भैंसा लेकर घास चराने गया था। देर रात भैंसा घर पहुंच गया था। लेकिन आयान घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।जब काफी तलाश करने के बाद भी आयान नहीं मिला तो परिजनों ने थाने में गायब होने की तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि आयान को सायं के समय गांव के ही दो युवकों के साथ रेल की पटरी के पास बैठे हुए देखा था। पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने जिवानी रेलवे अंडरपास के पास रेलवे ट्रेक पर दो हिस्सों में कटा हुआ शव देखकर पुलिस को सूचना दी।

परिजनों ने शव की पहचान आयान पुत्र असलम के रूप में की। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने थाने पहुंचकर हंगामा करते हुए हत्या की आंशका जताई। पुलिस को हत्या में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया।

थाना प्रभारी शिवदत्त ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी। घटना की जांच की जा रही है।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments