Thursday, January 16, 2025
- Advertisement -

केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को 5 रनों से हराया

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज गुरूवार को आईपीएल के 47वें मुकाबले में केकेआर ने हैदराबाद को एक रोमांचक मुकाबले में पांच रन से हरा दिया। आज दर्शकों को हैदराबाद और केकेआर के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला।

बता दें कि पिछले कुछ मैचों से केकेआर की हालत बेहद खराब नजर आई। टीम को पिछले 6 मैच में महज एक ही जीत नसीब हुई। तो वहीं, हैदराबाद के खिलाफ भी टीम जीत के लिए जूझती रही। पहले बैटिंग करने उतरी केकेआर ने हैदराबाद के सामने 172 रन का टारगेट रखा। वहीं, हैदराबाद की तरफ से हेनरिक क्लासेन और कप्तान एडेन मार्करम का विकेट गिरते ही टीम लड़खड़ा गई।

गेंदबाजी की बात करें तो केकेआर ने शानदार शुरुआत की लेकिन हैदराबाद ने 100 के भीतर ही अपने 4 बैटर्स को खो दिया। उसके बाद कप्तान एडेन मार्करम की बैटिंग ने 40 गेंद में 4 चौकों की मदद से 41 रन बनाए। वहीं, दूसरे छोर से हेनरिक क्लासेन गेंदबाजों की पिटाई करते नजर आए।

उन्होंने महज 20 गेंद में 3 छक्कों और 1 चौके की मदद से 36 रन ठोक दिए। केकेआर की बैटिंग की बात करें तो नितीश राणा ने 42 रन बनाए जबकि रिंकू सिंह ने भी 46 रन की पारी खेली। बदकिस्मती से दोनों ही बैटर अपने अर्धशतक से चूक गए।

आखिरी ओवर तक गया मुकाबला

हैदराबाद की टीम को आखिरी ओवर में 9 रन की जरूरत थी। अंतिम ओवर में नितीश राणा ने वरुण चक्रवर्ती पर दांव खेला और इस खिलाड़ी ने मैच की दिशा को पलट दिया। चक्रवर्ती ने अब्दुल समद को पवेलियन भेजा और केकेआर ने अंतिम ओवर में हैदराबाद के मुंह से जीत छीन ली। इस मैच में केकेआर ने 5 रन से जीत दर्ज की।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...
spot_imgspot_img