नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉटकाम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन हैं। हिन्दू धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता हैं। यह त्योहार भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित हैंं। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अराधना की जाती हैं और व्रत रखा जाता हैं। आइए जानते हैंं साल 2024 में हिंदू पंचांग के अनुसार जन्माष्टमी किस दिन मनाई जाएगी।
हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन लड्डू गोपाल की पूजा की जाती है और व्रत करने का विधान है। धार्मिक मान्यता है कि भाद्रपद माह के अष्टमी तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण हुआ था।
भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 25 अगस्त, 2024 दिन रविवार को रात 03 बजकर 39 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 26 अगस्त, 2024 दिन सोमवार को रात 2 बजकर 19 मिनट पर होगा।