Tuesday, May 13, 2025
- Advertisement -

‘कोई मिल गया’ मेरे दिल के काफी करीब है-ऋतिक रोशन

CINEWANI


इस साल 10 जनवरी को 49 के हो चुके ऋतिक रोशन ने, ठीक 23 साल पहले ‘कहो न प्यार है’ (2000) से बतौर एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उस फिल्म के साथ वह रातो-रात स्टार बन गए थे। ऋतिक रोशन ने अपने फिल्म करियर में ‘कभी खुशी कभी गम’ (2001), ‘कोई मिल गया’ (2003), ‘कृष’ (2004), ‘धूम 2’ (2004), ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ (2011), ‘अग्निपथ’ (2012), ‘कृष 3’ (2013) ‘काबिल’ (2017), ‘सुपर 30’ (2019) ‘वार’ (2019) और ‘विक्रम वेधा’ (2022) जैसी एक से बढ़कर एक, कई बेहतरीन फिल्में दीं।

कैरियर की पहली फिल्म ‘कहो न प्यार है’ (2000) के लिए बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम करने के बाद वो अब तक ‘फिजां’, ‘कोई मिल गया’, धूम 2 और ‘जोधा अकबर’ के लिए बेस्ट एक्टर केटेगरी के फिल्मफेयर अवार्ड जीत चुके हैं।

ऋतिक रोशन को आखिरी बार सैफ अली खान के साथ ‘विक्रम वेधा’ (2022) में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स आॅफिस के लिहाज से कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी। लेकिन आईफा अवॉर्ड 2023 में ‘विक्रम वेधा’ (2022) के लिए ऋतिक रोशन को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया।

इसमें कोई संदेह नहीं कि ऋतिक रोशन बॉलीवुड के बहुत ही बेहतरीन एक्टर हैं। उनके फैंस उनकी शानदार एक्टिंग के दीवाने हैं। लेकिन व्यक्तिगत कारणों से, उनसे खुन्नस रखने वाली कंगना, उन्हें एक्टर मानने से ही इंकार करती हैं।

सिर्फ ऋतिक के प्रशंसक ही नहीं बल्कि जो खालिस एंटरटेनमेंट में थोड़ी सी भी दिलचस्पी रखते हैं उन्हें लगता है कि ‘विक्रम वेधा’ (2022) ऋतिक के अब तक के कैरियर की, सबसे बेहतरीन फिल्म है। ‘वेधा’ के किरदार में उन्होंने अपने अंदर के पागलपन को जिस तरह से उजागर किया वह कमाल का था।

लेकिन खुद ऋतिक रोशन ऐसा नहीं मानते। उनका कहना है, ‘मेरे ख्याल से मेरा अब तक का सबसे शानदार परफॉर्मेंस मेरी डेब्यू फिल्म ‘कोई मिल गया’ में रहा है। दो दशक बाद भी मैं इस फिल्म के अपने किरदार के काफी करीब हूं’।

‘विक्रम वेधा’ में ‘वेधा’ के किरदार को सिल्वर स्क्रीन पर साकार करने के लिए ऋतिक रोशन ने न सिर्फ किरदार की मेंटलिटी को ध्यान में रखते हुए उसकी हर बारीकी पर गहराई से ध्यान दिया बल्कि उसे सही तरीके से करने के लिए जी तोड़ मेहनत भी की। ऋतिक के प्रशंसकों को अब उनकी आने वाली फिल्म ‘फाइटर’ का बेसब्री के साथ इंतजार है।

इस फिल्म को ‘पठान’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद, डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर ऋतिक के साथ नजर आएंगे। इसके पहले ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘वॉर’ और शाहरूख के साथ इसी साल ‘पठान’ में एक्शन को एक अलग लेवल तक ले जाने वाले सिद्धार्थ आनंद, ‘फाइटर’ में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

खबरों की मानें तो ‘फाइटर’ के क्लाइमैक्स में हवाई फाइटिंग, हैड टू हैड एक्शन और धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस शामिल किए जा रहे हैं और क्लाइमेक्स में यह सब कुछ, लगभग आधे घंटे स्क्रीन पर नजर आएगा। ‘फाइटर’ को बॉलीवुड की अब तक की सबसे धमाकेदार एक्शन पैकेड फिल्म बताया जा रहा है।

हर किसी को उम्मीद है कि शाहरुख की ‘पठान’ की तरह ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ भी आॅडियंस के लिए एक पैसा वसूल फिल्म साबित होगी। ‘फाइटर’ को अगले साल जनवरी में रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज किया जायेगा। ‘वार’ (2019) ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अभिनीत जबर्दस्त हिट फिल्म थी।

अब इसके सीक्वल ‘वॉर 2’ को लेकर काफी सरगर्मी है। कहा जा रहा है कि यशराज फिल्म्स के मुखिया आदित्य चोपड़ा बहुत जल्दी इसे फ्लोर पर लाने के लिए उत्सुक हैं। लेकिन आदित्य एक ऐसे शख्स है जिनके मन में क्या चल रहा है, कोई नहीं जानता। ‘वॉर 2’ कब शुरू होगी इसमें ऋतिक रोशन होंगे या नहीं यह सारी बातें फिलहाल भविष्य की गर्त में हैं लेकिन इतना तय है कि ‘फाइटर’ का काम पूरा करते ही ऋतिक रोशन अपने मच अवेटेड ‘कृष 4’ में जुट जाएंगे।

ऋतिक रोशन की ‘कृष 3’ (2013), ‘कृष फ्रेंचाइजी’ में रिलीज हुई आखिरी फिल्म थी। इससे पहले इस सीरीज में ‘कोई मिल गया’ (2003), और ‘कृष’ (2004) आ चुकी हैं। खबर है कि फिलहाल, ऋतिक के डैडी राकेश रोशन ‘कृष 4’ के प्लॉट पर काम कर रहे है।

जैसे ही स्क्रिप्ट तैयार होती है, वो इस फिल्म की अनाउंसमेंट कर देंगे। शुरुआत में ऐसी खबरें थी कि ऋतिक रोशन ‘कृष 4’ के लिए किसी हॉलीवुड डायरेक्टर की तलाश में हैं। फिर खबर आई कि सिद्धार्थ आनंद इसके डायरेक्टर होंगे लेकिन अब खुद ऋतिक ने कन्फर्म किया है कि इसे उनके डैडी राकेश रोशन ही डायरेक्ट करेंगे।


janwani address 7

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत

जनवाणी संवाददातासहारनपुर: दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन...

Boondi Prasad Recipe: बूंदी से करें हनुमान जी को प्रसन्न, बड़े मंगल पर घर में ऐसे बनाएं भोग

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल आज, जानें इसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: सहारनपुर विकास की नयी इबारत लिख रहा है: महापौर

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: महापौर डॉ. अजय कुमार व नगर...
spot_imgspot_img