- हाल ही में आई एक रिपोर्ट में हुआ खुलासा
- सिस्टम रहा फेल मौसम रहा मेहरबान
- पांच साल में जुलाई माह रहा सबसे साफ
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: वायु गुणवत्ता को सुधारने के लिए जहां एनजीटी लगातार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सख्त हिदायत देकर कार्रवाई की बात कर रही है। वहीं, पिछले पांच साल में जो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नहीं कर पाया। वह इंद्रदेव की मेहरबानी से हो गया। एक माह से क्रांतिधरा की आबोहवा शुद्ध एवं साफ श्रेणी में चल रही है। पिछले अगर पांच सालों की तुलना करे तो जून के अंतिम सप्ताह से लेकर 27 जुलाई तक यह हवा सबसे शुद्ध मानी गई है।
जांच में पता चला है कि हवा में उड़ने वाले सूक्ष्म कण भी नहीं मिले हैं। जिससे शहरवासियों ने काफी राहत महसूस की है। वायु प्रदूषण गुणवत्ता को सुधार करने के लिए एनजीटी ने आदेश दिए हैं कि जिस जनपद में वायु गुणवत्ता 150 से ऊपर है। वहां पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सख्त से सख्त कार्रवाई करें। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ अन्य विभागों को भी इसमे लगाया गया था, लेकिन इंद्रदेव की मेहरबानी के चलते इस बार शहरवासियों को प्रदूषित हवा से राहत मिली और शुद्ध हवा चली।
वर्तमान में मेरठ की वायु गुणवत्ता अन्य आसपास के 10 शहरों बागपत, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर, हापुड़, बुलंदशहर, नोएडा आदि में सबसे शुद्ध पाई गई है। हाल ही में की गई जांच में सामने आया कि वायु गुणवत्ता में कोई भी अपशिष्ट ऐसे नहीं थे। जिससे मानव स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सके। लगातार बारिश के चलते आने वाले दिनों में भी मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स नीचे रहेगा।
फिलहाल बेहतर है क्रांतिधरा की आबोहवा
वेस्ट यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, शामली, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, नोएडा समेत 10 शहरों के प्रदूषण से क्रांतिधरा में इस समय प्रदूषण की स्थिति बेहतर और अच्छी है। यहां की हवा फिलहाल बेहद साफ-सुथरी और शुद्ध है। जिससे शहरवासी खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
प्रदूषण से फैलती है बीमारियां
प्रदूषण के बढ़ने से मानव स्वास्थ्य पर अधिक प्रभाव पड़ता है। जिसके कारण लोग बीमार हो जाते हैं। ऐसे में लोगों की परेशानी को तभी दूर किया जा सकता है। जब प्रदूषण की मात्रा कम हो सके। इसलिए प्रदूषण की रोकथाम करना बेहद आवश्यक है और अहम है।
- अस्था के मरीजों को होती है परेशानी।
- कैंसर के रोगियों की बढ़ती है तादाद।
- आंखों में होती है जलन।
10 शहरों का प्रदूषण
मेरठ 47
बागपत 61
गाजियाबाद 85
मुजफ्फरनगर 50
शामली 55
सहारनपुर 70
बिजनौर 52
हापुड़ 90
बुलंदशहर 105
नोएडा 112
मेरठ के इन स्थानों का प्रदूषण
जयभीमनगर 33
गंगानगर 30
पल्लवपुरम 78
कैंटोमेंट बोर्ड 40
थापरनगर 45
केसरगंज 36
कैंट हॉस्पिटल 44
मेरठ की हवा वर्तमान में शुद्ध चल रही है फिर भी लगातार मॉनिटीरिंग की जा रही है और आगामी दिनों में हवा की गुणवत्ता खराब न हो। इसके लिए भी जो निर्देश एनजीटी से मिले है। उसके लिए अनुसार कार्य किया जा रहा है। मेरठ की हवा आसपास के अन्य शहरों से अच्छी रही है। -भुवन प्रकाश यादव, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी