नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हाल ही में यह मामला सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा। दरअसल, कॉमेडियन कुणाल कामरा के वीडियो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना पर कुछ टिप्पणी की थी। जिसे लेकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब स्टूडियो में तोड़फोड़ की। इसके बाद एकनाथ शिंदे के समर्थकों द्वारा कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई। अब इस मामले पर कुणाल कामरा ने अपना रिएक्शन दिया है।
कुणाल कामरा ने दिया ऐसा रिएक्शन
इस घटना के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह हाथ में संविधान पकड़े हुए हैं। कॉमेडियन ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका।”
कुणाल के वीडियो में क्या हैं?
दरअसल, रविवार को कुणाल कामरा ने एक वीडियो शेयर किया और इसे ‘महाराष्ट्र’ का कैप्शन दिया। इस वीडियो में उन्होंने ‘दिल तो पागल है’ के ट्रैक ‘भोली सी सूरत की धुन’ पर एक गाना बनाया और एक दिग्गज नेता के बारे में मजाक करते हुए उन्हें ‘गद्दार’ कहा, जिसके बाद कुछ ही मिनटों में वीडियो वायरल हो गया और यह मजाक एकनाथ शिंदे की शिवसेना के कार्यकर्ताओं को पसंद नहीं आया, जिसके बाद उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
कुणाल कामरा कौन है?
बता दें कि, कुणाल कामरा एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं। कुणाल कामरा को उनके बोल्ड और बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है, वह राजनीतिक हालातों पर मजाकिया लेकिन तीखी टिप्पणियां करते हैं, जिसकी वजह से वह अक्सर विवादों में भी घिर जाते हैं। उन्हें सोशल मीडिया ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। इससे पहले कुणाल कामरा सुप्रीम कोर्ट पर भी विवादित टिप्पणी कर चुके हैं।