मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों का हंगामा
जनवाणी संवाददाता |
चरथावल: ग्राम बलवाखेड़ी नहर पर सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत हो गयी।घटना की सूचना मिलने के बाद भाकियू के वरिष्ठ नेता व जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा एवं ग्राम प्रधान अशोक पुण्डीर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।
परिवार की आर्थिक स्थिति देखकर किसान नेता विकास शर्मा ने पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग के लिए आलाअधिकारीयों को दूरभाष द्वारा सूचित किया।वही किसान नेता ने अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर रोड जाम करने की चेतावनी दी।
चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बलवाखेड़ी निवासी शेरपाल पुत्र कर्ण सिंह की रात्रि सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जिसमें पुलिस द्वारा मृतक व्यक्ति का पोस्टमार्टम करा दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद भाकियू के वरिष्ठ नेता व जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा पीड़ित परिवार सांत्वना देने पहुंचे।
परिवार की आर्थिक स्थिति देखकर किसान नेता विकास शर्मा ने पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग के लिए आलाअधिकारीयों को दूरभाष द्वारा सूचित किया।वही किसान नेता ने अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर रोड जाम करने की चेतावनी दी।
जिसके बाद आनन-फानन में नायब तहसीलदार इंद्र देव शर्मा,कानूगो प्रवीण गुप्ता,चरथावल थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध,बिरालसी चौकी इंचार्ज सुनील मिश्रा मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपए,श्रमिक कार्ड बीमा से दो लाख रुपये व समाज कल्याण विभाग द्वारा 30 हजार रुपए दिलाने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान अशोक पुण्डीर, दुष्यंत पुण्डीर, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।