Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutलाखों की चोरी गुमशुदगी में दर्ज, सस्पेंड होंगे पुलिसकर्मी

लाखों की चोरी गुमशुदगी में दर्ज, सस्पेंड होंगे पुलिसकर्मी

- Advertisement -
  • अमेरिका से आये युवक से दो लैपटॉप, मोबाइल और सोने के जेवर चोरी
  • सदर पुलिस ने टरका दिया युवक को, इंस्पेक्टर को पता नहीं, एसएसपी को भेजी रिपोर्ट

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पुलिस निरंकुश होती जा रही है और अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिये लूट और चोरी की रिपोर्ट तक दर्ज करने को तैयार नहीं है। थानों में हालात इस कदर बदतर होते जा रहे हैं कि मोबाइल, लैपटॉप या सोने की चेन की लूट हो जाए या फिर बाइक लुट जाए पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाय पीड़ित को कोर्ट कचहरी और थाने का डर दिखाकर उससे गुमशुदगी की तहरीर लेकर भगा देती है।

अमेरिका से आए एक युवक की बस में किसी ने बैग चोरी कर लिया। बैग में एपल कंपनी के दो लैपटॉप, मोबाइल और आठ तोले सोने का ब्रेसलेट थो। युवक जब सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराने पहुंचा तो उसे कोर्ट कचहरी का डर दिखाकर गुमशुदगी की तहरीर ले ली।

पांच दिन से युवक अधिकारियों के कार्यालय में धक्के खा रहा है, लेकिन उसकी कोई सुन नहीं रहा है। अब पुलिस अधिकारियों को सुध आई और युवक की तहरीर पर सदर थाने के दीवान और मुंशी को न केवल हड़काया बल्कि सस्पेंड करने की रिपोर्ट भी एसएसपी को दे दी।

जनपद के लगभग सभी थानों में गुमशुदगी या फिर खो गया जैसे शब्दों का खुलकर प्रयोग हो रहा है। मुकदमा दर्ज करने को थाने का स्टाफ तैयार नहीं होता है। अगर सेवा पानी कर दिया गया तो मुकदमा दर्ज होने की संभावना बढ़ जाती है। 17 मार्च को सुबोध गर्ग अमेरिका से आये थे।

वह वैशाली से रोडवेज की बस यूपी-15ईटी 4922 से भैंसाली बस अड्डे पर उतरे तो देखा कि उनका बैग गायब है। बैग में दो लैपटाप, मैरिज सर्टिफिकेट, सिटीजनशिप, आधार कार्ड, 80 ग्राम सोने का ब्रेसलेट, चार चेकबुक, पासपोर्ट आदि रखा था। सुबोध गर्ग सदर थाने गये तो वहां मौजूद एक दीवान और मुंशी ने उनसे कहा कि अगर रिपोर्ट दर्ज कराओगे तो कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ेंगे और मिलेगा कुछ नहीं।

इससे अच्छा है चोरी का मुकदमा दर्ज करने के बजाय खोने की तहरीर दे दो। सुबोध गर्ग ने चोरी की रिपोर्ट की बात की तो उनको टरका दिया गया। जब न्याय नहीं मिला तो सुबोध गर्ग एसपी सिटी विनीत भटनागर से मिले और पूरी बात बताई। एसपी सिटी ने सदर इंस्पेक्टर से इस बारे में पूछा तो इंस्पेक्टर ने ऐसी कोई घटना होने से इंकार कर दिया। मामले की गंभीरता को देखकर एसपी ने सदर थाने के मुंशी और दारोगा को तलब कर जमकर हड़काया और पूछा कि इतनी बड़ी चोरी की जानकारी इंस्पेक्टर को क्यों नहीं दी गई।

अगर गुमशुदगी भी दर्ज की गई तो लैपटॉप चोरी होने पर सर्विलांस की मदद क्यों नहीं ली गई। एसपी सिटी ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की रिपोर्ट एसएसपी प्रभाकर चौधरी को दी है। वहीं इस मामले की जांच खुद इंस्पेक्टर सदर को करने के निर्देश दिये गए हैं।

वायरलैस पर गरजे एसपी सिटी

थाने में पुलिसकर्मियों के नकारेपन के उजागर होने के बाद एसपी सिटी ने वायरलैस पर सभी थानेदारों को सख्त निर्देश दिये कि चेन लूट, पर्स लूट, मोबाइल लूट या फिर बाइक लूट हो या फिर किसी भी तरह की चोरी हो उसकी रिपोर्ट किसी भी कीमत पर गुमशुदगी में दर्ज न की जाए। अगर इस तरह की शिकायतें सामने आई तो थाना प्रभारी इसके लिये स्वयं जिम्मेदार होंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments