जनवाणी ब्यूरो |
मेरठ: आज मंगलवार को मेरठ से बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, बालीवुड एक्टर ललित मनचंदा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। दरअसल, वह रविवार को अपने कमरे में सोने गए थे और फिर बाहर नहीं निकले। सुबह के समय उनके परिजन उन्हें उठाने पहुंचे तो उनका शव पंखे से लटका मिला। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उधर,सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
फांसी लगाकर दी जान
जिसके बाद बीते दिन सोमवार की शाम को अभिनेता का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। टीवी कलाकार ललित मनचंदा ने लिसाड़ी गेट क्षेत्र के प्रह्लादनगर स्थित अपने भाई के आवास पर सोमवार सुबह फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
इन सीरियल में कर चुके हैं काम
वह इंडिया मोस्ट वांटेड, क्राइम पेट्रोल, मर्यादा, झांसी की रानी और ये रिश्ता क्या कहलाता है समेत कई सीरियल में सहायक अभिनेता के रुप में काम कर चुके थे।