- दो साल पहले तालाब की जमीन में बनाई बनाने शुरू की थी कोठी फिलहाल थी निर्माणाधीन
जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: बरवाला गांव के भूमाफिया यशपाल उर्फ पप्पू की गांव के तालाब पर निर्माणाधीन कोठी को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। इस तालाब की जमीन पर मकान बनवाने का विरोध करने वाले गांव के ही किसान नेता व उसके भाई के खिलाफ यशपाल ने लोनी, गाजियाबाद व मथुरा के छाता में तीन मुकदमें दर्ज कराए गए थे।
Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 15 मई से 21 मई 2022 तक || JANWANI
किसान नेता व उसके भाई को जेल जाना पड़ा था।अधिकारियों से सांठगांठ करके तालाब का भराव करवा दिया था। तक इस जमीन पर कोठी का निर्माण कराया जा रहा था। प्रशासन ने रविवार को भारी पुलिस बल साथ लेकर कोठी को ध्वस्त कराना शुरु किया।जेसीबी से यह कोठी तोड़ी गई।
यहां विदित है कि भूमाफिया यशपाल उर्फ पप्पू को हरिद्वार एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। उसने नोएडा में दादरी के पास +मिन के दालितों के करोड़ों रूपये के पट्टों की जमीन को कब्जा लिया था। इसी तरह हरिद्वार में भी करोड़ों की जमीन पर कब्जा किया था। उसकी गांव के तीन मकान व कृषि भूमि कुर्क कर ली थी। गांव की कोठी को तोड़ने की कार्रवाई जारी थी।