Sunday, July 20, 2025
- Advertisement -

ग्राम चुरुकी में कब्जा मुक्त करायी 65 लाख की जमीन

  • हसनपुर चुंगी से सर्किट हाउस तक भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: नगर निगम ने आज हसनपुर चुंगी से सर्किट हाउस तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया और अनेक दुकानों के बाहर फैले सामान के अलावा स्थायी अतिक्रमण भी हटाया। इसके अलावा ग्राम चुरुकी में नगर निगम की जमीन पर बनाया गया एक मकान भी ध्वस्त किया गया। चुरुकी से कब्जा मुक्त करायी गयी भूमि का बाजार मूल्य करीब 65 लाख रुपये बतायी गयी है।

नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को ग्राम चुरुकी में निगम की भूमि पर बनाये गए अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया। करीब पांच सौ गज से अधिक क्षेत्रफल में बनाये गए मकान को ध्वस्त कर कब्जा मुक्त कराया गया। कब्जा मुक्त करायी गयी जमीन का बाजार मूल्य करीब 65 लाख रुपये बताया गया है। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी, नरेश चंद, प्यार सिंह, रणदीप, बिक्रम, नवाबुद्दीन, पवन व लेखपाल शिवकुमार और सोमपाल के अलावा अतिक्रमण सुपरवाइजर तौसीफ अहमद तथा थाना सदर का पुलिस बल तैनात रहा।

इसके अतिरिक्त हसनपुर चुंगी से सर्किट हाउस तक भी जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान अनेक दुकानों के बाहर फैले सामान के अलावा स्थायी अतिक्रमण भी हटाया गया। इस दौरान सफाई निरीक्षक राजबीर सहित निगम के अनेक कर्मचारी शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: कांवड़िये ऐसा काम ना करें, जो शरारती तत्व मुद्दा बनाएं: योगी

जनवाणी संवाददाता |मोदीपुरम: कांवड़ यात्रा भगवान शिव की भक्ति...

ED के वरिष्ठ अधिकारी कपिल राज का Resign, 16 वर्षों की सेवा के बाद अचानक लिया फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: देश के हाई-प्रोफाइल भ्रष्टाचार मामलों...
spot_imgspot_img