Monday, July 7, 2025
- Advertisement -

कैनवास पर रंगों के साथ छात्र-छात्राओं ने भरी कल्पनाओं की उड़ान

नगर निगम ने किया ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: स्वच्छ भारत मिशन 2023 के अंतर्गत बुधवार को नगर निगम द्वारा एक ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चार श्रेणियों में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ अपर नगरायुक्त राजेश यादव व सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने किया। निगम के स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर अंतर्राष्ट्रीय जूडो रेफरी दीपक गुप्ता व अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिस्ट बाबूराम सैनी ने बच्चों के बीच पहुंच कर उन्हें प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में 25 स्कूलों के लगभग 500 बच्चों ने भागेदारी की।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में स्वच्छता, जल प्रबंधन, पौधा रोपण आदि के प्रति जागरुक करने और उनके माध्यम से शहरवासियों को संदेश देने के उद्देश्य से प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। प्रतियोगिता की चार श्रेणियों में प्रथम श्रेणी कक्षा एक से कक्षा पांच तक, दूसरी श्रेणी कक्षा 6 से कक्षा 8 तक, तीसरी श्रेणी कक्षा 9 से 12 तक तथा चतुर्थ श्रेणी में स्नातक से स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं को रखा गया था। अध्यापकों को विशेष श्रेणी में रखा गया। अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने बताया कि जिन बच्चों के चित्रों की थीम श्रेष्ठ होगी उन बच्चों की थीम को शहर की दीवारों पर बनवाया जायेगा।19 30

क्लीन एंड ग्रीन सहारनपुर (माई सिटी सहारनपुर नंबर वन), पाॅलीथिन व प्लास्टिक उपयोग से हानि, होम कम्पोस्टिंग, प्रभावी कचरा प्रबंधन, स्वच्छता में थ्री आर का महत्व (रिडयूज, रि-यूज व रि-साइकिल), हरे और नीले डस्टबिन से तात्पर्य, सेव वाटर-सेव अर्थ-सेव ट्री, माई ड्रीम वल्र्ड, गुटका थूकने से हानि आदि विषयों पर बच्चों ने अपनी कूची से कैनवास पर रंगों के साथ उड़ान भरी और एक से बढ़कर एक सुंदर चित्र उकेरे। निगम के स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर अंतर्राष्ट्रीय जूडो रेफरी दीपक गुप्ता व अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिस्ट बाबूराम सैनी ने बच्चों के बीच पहुंच कर उन्हें प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए। प्रतियोगिता का परिणाम बाद में घोषित किया जायेगा।

इस अवसर पर आईटीसी मिशन सुनहरा कल फोर्स द्वारा स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन का संदेश देने के लिए वेस्ट चीजों से बनायी गयी वस्तुओं का स्टाॅल भी लगाया गया था। बच्चों के आकर्षण के लिए प्रतियोगिता स्थल पर टाॅम-जेरी के माॅडल भी प्रदर्शित किये गए थे। आयोजन में निगम के सभी सफाई निरीक्षकों व स्वच्छ भारत मिशन की टीम का सहयोग रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: श्रीराम लॉ कॉलेज में बेटियों का परचम

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ के बीएएलएलबी...

Kapil Sharma: कनाडा में कपिल शर्मा का नया कैफे लॉन्च, पत्नी गिन्नी भी हैं बिजनेस पार्टनर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img