जनवाणी संवाददाता |
गंगोह: कोतवाली पुलिस ने हरियाणा से यूपी में तस्करी के लिये लाई जा रही काफी मात्रा में अवैध शराब की खेप पकड़ी है। अवैध शराब के साथ पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
शनिवार सुबह सवेरे पुलिस को सूचना मिली कि कुछ तश्कर एक स्कार्पियो गाड़ी में हरियाणा से अवैध शराब यूपी में तस्करी के लिए ला रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने बताए गए स्थान गांव सिकंदरपुर उर्फ गौंसगढ़ क्षेत्र में डेरा डाल दिया।
इसी दौरान पुलिस को एक स्कोर्पियो आती दिखाई दी तो चालक ने वाहन को तेज दौड़ाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर ली। पुलिस ने वाहन में सवार पांच लोगों को पकड़ लिया।
वाहन की तलाशी लेने पर उसमे से हरियाणा मार्का 102 पेटी माल्टा शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए वाहन को भी सीज कर दिया है।
पकड़े गए शराब टास्क गांव उदपुर झिंझाना निवासी रोबिन, मंगलौरा करनाल निवासी कुलदीप, गंगोह के गांव बेगी नाजर निवासी इस्तखार, सिकंदरपुर उर्फ गौंसगढ़ निवासी रविंद्र, उमरपुर निवासी अनिल बताए गए हैं। कोतवाली प्रभारी प्रविंद्र सिंह के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब तस्करी के लिए यहां लाई जा रही थी। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।