नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। एमपीपीएससी यानि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने खनिज साधन विभाग, मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत खनि निरीक्षक (माइनिंग इंस्पेक्टर) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।
बताया जा रहा है कि इस भर्ती 2023 के लिए भारत के नागरिक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 19 रिक्तियां अधिसूचना जारी हुई है। जिनमें 17 पद मुख्य भाग तथा 02 पद प्राविधिक भाग के शामिल है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस एमपी माइनिंग इंस्पेक्टर वैकेंसी 2023 के लिए एमपीपीएससी की अधिकृत वेबसाइट (www.mppsc.mp.gov.in) के माध्यम से निर्धारित दिनांकों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
पात्रता मानदंड
- शैक्षणिक अर्हता : अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्था से भू-गर्भ विज्ञान में स्नातक उत्तीर्ण अथवा उसके पास खनिकर्म यांत्रिकी में पत्रोपाधि (डिप्लोमा) होना चाहिए।
- आयु सीमा : अभ्यर्थी ने 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो किन्तु तथा 40 वर्ष की आयु पूर्ण न की हो।
- राष्ट्रीयता : अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- चयन प्रक्रिया : इस मध्य प्रदेश माइनिंग इंस्पेक्टर भर्ती 2023 में खनन निरीक्षक के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।
- आवेदन शुल्क : सभी आवेदकों को शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। जिसमें एससी/ एसटी/ ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/ पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए रू 250/- बाकियों के लिए रू 500/ हैं।