Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

भाई को भाई से लड़ाकर देश से भाईचारा समाप्त कर रही है भाजपा: विधायक अतुल प्रधान

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण की मांग को लेकर ग्वालियर में हुए सम्मेलन के दौरान पेश आई घटना के विरोध में गुर्जर समाज सड़कों पर उतर आया। कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा गया। जिसमें गुर्जर समाज पर अत्याचार रोकते हुए ग्वालियर की घटना में दर्ज मुकदमे वापस लेने और मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण कराने की मांग की गई।

58 8

सरधना विधायक अतुल प्रधान और जिला पंचायत सदस्य विपिन भड़ाना के संयुक्त नेतृत्व में गुर्जर समाज के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां डीएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। इस अवसर पर विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि भाजपा सरकारें देश से भाईचारे को समाप्त करके भाई को भाई से लड़ाने में लगी हुई है।

उन्होंने ग्वालियर की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि 25 सितंबर को पांच दिन पूर्व वे स्वयं ग्वालियर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गए थे। जहां सम्मेलन की गुर्जर समाज ने विधिक अनुमति ली हुई थी। इसके बावजूद जिला प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई। यहां तक कि समाज के लोगों की ओर से दिए जाने वाले ज्ञापन को लेने के लिए भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।

पैदल मार्च करके कलेक्ट्रेट पहुंचे गुर्जर समाज के लोगों पर पूर्वाग्रह से ग्रस्त जिला प्रशासन ने आंसू गैस छोड़ने, लाठी चार्ज करने और लोगों को पीटने का काम किया। गुर्जर समाज के वाहनों को तोड़ते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जनप्रतिनिधियों सहित सैकड़ों लोगों पर रासुका सहित गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज कर दिए गए।

जिला पंचायत सदस्य विपिन भड़ाना ने कहा कि महापुरुष किसी भी जाति से हों, उनका सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि गुर्जर समग्राट मिहिर भोज जैसे मुद्दों को लेकर समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा है। आजकल लोग अपने वाहनों पर जातियां लिखकर एक-दूसरे को चिढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि आखिर इसके पीछे मंशा क्या है। इस अवसर पर समाज की ओर से डीएम कार्यालय में एक ज्ञापन दिया गया।

जिसमें ग्वालियर प्रशासन की ओर से गुर्जर समाज के मान-सम्मान को कुचलने का प्रयास बंद कराने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए गुर्जर समाज के लोगों के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे वापस लिए जाएं। गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण कराया जाए। जिससे सरकार के न्यायप्रिय होने का संदेश समाज में जाए।

चेतावनी दी गई कि ऐसा न होने की स्थिति में गुर्जर समाज चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में भाजपा का बहिष्कार करेगा। धरना-प्रदर्शन के दौरान राजदीप विकल, संदीप मवाना, सुबोध गुर्जर, गुरदीप गुर्जर, सुमित मावी, मोनू भड़ाना, विकास गुर्जर, अमन भड़ाना आदि शामिल रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img