नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बताया जा रहा है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम-2023 (53 वेकैंसी) हेतु सार्वजनिक अधिसूचना जारी की है। दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट भर्ती 2023 के लिए योग्य भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इस दिल्ली उच्च न्यायालय भर्ती 2023 के तहत कुल 53 रिक्तियां अधिसूचित की गयीं है, जिनमें 44 मौजूदा और 09 प्रत्याशित के पद शामिल हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस दिल्ली हाई कोर्ट रिक्रूटमेंट 2023 के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट (www.delhihighcourt.nic.in) के माध्यम से 07 नवम्बर 2023 से 22 नवम्बर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
पात्रता मानदंड
- शैक्षणिक योग्यता : अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी और वकील के रूप में अभ्यास किया हो।
- उम्र सीमा (01 जनवरी 2023) : इस दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- राष्ट्रीयता : उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- चयन प्रक्रिया : इस दिल्ली हाई कोर्ट रिक्रूटमेंट 2023 में उम्मीदवार का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और मौखिक परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।
- आवेदन शुल्क : सभी आवेदकों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड तथा इंटरनेट बैंकिंग के माधयम से करना होगा। श्रेणीवार आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है जनरल 1500 एससी व अन्य 400/-