जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: राष्ट्रीय लोकदल के रूहेलखड अध्यक्ष प्रवीण सिंह देशवाल एडवोकेट ने रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी एवं कार्यकर्ताओं पर हाथरस के बुलापुर गांव में पीड़ित परिवार से मिलने जाते समय बर्बर लाठी चार्ज को लोकतन्त्र की हत्या करार दिया है।
रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि किसी पीड़ित परिवार का हाल जानने से रोकने के लिए बिना किसी चेतावनी के वहां मौजूद एसडीएम मीणा से लाठी चार्ज कराया और उनके इरादे किसी हत्या के प्रयास से कम नहीं थे। बड़ी मुश्किल से कार्यकर्ताओं ने स्वयं जयंत चौधरी को उस समय बचाया जब वह पदाधिकारी व मीडिया प्रभारी कर्मियों से बात कर रहे थे।
प्रवीण सिंह देशवाल ने कही कि यह लाठी जयंत चौधरी नहीं बल्कि किसानों और सरकार से पीड़ित हुए उस व्यक्ति पर है जो सरकार के जुल्मों से परेशान हैं। उन्होंने ब्रिटिश अत्याचार को भी पीछे छोड़ दिया। रालोद चुप नहीं बैठेगा लोकतांत्रिक तरीके से हर स्तर पर जबाव देना होगा।