Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutवकीलों का कोर्ट परिसर के बाहर सिपाही पर हमला

वकीलों का कोर्ट परिसर के बाहर सिपाही पर हमला

- Advertisement -
  • मारपीट में घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सिविल लाइन क्षेत्र कचहरी स्थित कोर्ट परिसर के बाहर वकीलों ने एक सिपाही को घेर कर उस पर हमला कर दिया। वकीलों ने सिपाही को जमकर पीटा और मौके से फरार हो गये। सिपाही के साथ मारपीट की घटना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सिपाही को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।

सिपाही अमित खटाना थाना लिसाड़ी गेट में करीब डेढ़ साल से तैनात है। वर्तमान में अमित समर गार्डन पुलिस चौकी पर तैनात है। मंगलवार को सिपाही अमित खटाना और सिपाही पवन एक फरजाना नाम की महिला को सुरक्षा के तौर पर जिला जज कोर्ट के बराबर में पोक्सो कोर्ट में लेकर आये थे।

न्यायालय के आदेश पर फरजाना की सुरक्षा के लिए दोनों सिपाहियों को लगाया गया था। दोनों सिपाही फरजाना और उसकी बेटी को लेकर पोक्सो कोर्ट में पहुंचे तो फरजाना तो कोर्ट के अंदर दाखिल हो गई, लेकिन दोनों सिपाही कोर्ट के बाहर एक बैंच पर बैठ गये। इस बीच आसिफ पुत्र शमसुद्दीन निवासी शानदार कालोनी, लिसाड़ी गेट अधिवक्ता के ड्रेस में आया। पहले वह अंदर कोर्ट में गया और फिर वापस चला गया।

10 18

आसिफ थोड़ी देर बाद अपने साथ दर्जनभर वकीलों को लेकर आया और सिपाही अमित खटाना पर हमला बोल दिया। वक ीलों ने अमित को घेर लिया और उसको जमकर पीटा। सिपाही के साथ मारपीट होते देख वहां अफरा तफरी मच गई। किसी तरह सिपाही ने वकीलों से छुटकर अपनी जान बचाई। वकील मारपीट करने के बाद वहां से निकल गये। मारपीट की सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंंची और सिपाही से घटना की जानकारी की।

सिपाही को पोक्सो कोर्ट के मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया और घटना की जानकारी दी। पुलिस ने सिपाही को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना सिविल लाइन में आसिफ व यादव नाम के वकील व अज्ञात आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

तीन माह पहले 151 में किया था चालान

सिपाही अमित ने बताया कि करीब तीन महीने पहले आसिफ और इमरान नाम के युवकों पर धारा 151 में चालान किया था। उस वक्त आसिफ ने खुद को वकील बताते हुए कहा था कि मैं अधिवक्ता हूं मेरे खिलाफ 151 में क्यों चालान किया है। इस बात को लेकर आसिफ उससे रंजिश रखे था। मंगलवार को कोर्ट में एक महिला की गवाही थी। जिसका मुकदमा पोक्सो कोर्ट में था। उसकी सुरक्षा के लिए डयूटी पर लगाया गया था, लेकिन दोपहर को आसिफ ने वकीलों के साथ अचानक आकर मारपीट कर दी।

पुलिस के साथ अभद्रता, युवक गिरफ्तार

मेरठ: लिसाड़ीगेट थानांतर्गत हापुड़ अड्डे पर बाइक सवार युवकों को जब पुलिस ने रोका तो एक युवक ने पुलिस के साथ अभद्रता करनी शुरु कर दी। युवक ने सिपाही के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिये गए युवक के घर वाले न्यायिक सेवा में है।

जैदी फार्म निवासी शाहबाज बदर अपने चार साथियों के साथ दो बाइक पर सवार होकर हापुड़ अड्डे आया था। सड़क पर खड़े होकर चारों लोग बात कर रहे थे तभी गौरव नामक सिपाही ने उनको मना किया तो शाहबाज बदर ने सिपाही के साथ अभद्रता करते हुए उलटा सीधा बोलना शुरु कर दिया।

सिपाही ने विरोध किया तो हाथापाई कर दी। पुलिस शाहबाज को हिरासत में लेकर थाने ले आई। जबकि उसके साथी भागने में कामयाब हो गए। शहबाज को थाने पर लाने पर काफी संख्या में लोग थाने के बाहर एकत्र हो गए। वहीं इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि युवक शाहबाज ने पुलिस के साथ अभद्रता की थी इसलिये गिरफ्तार किया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments