जनवाणी सवाददाता |
बागपत: बागपत कलक्ट्रेट की आवासीय कॉलोनी में रह रहे एक लेखपाल ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वह ढिकौली गांव के लेखपाल थे।
छपरौली कस्बा का रहने वाला अंशुल वर्ष 2016 में लेखपाल पद पर भर्ती हुआ था और उसकी पोस्टिंग बागपत तहसील में चल रही थी। अंशुल को ढिकौली गांव का चार्ज दिया गया था और वह काफी मेहनत के साथ अपना कार्य करता था।
लेखपाल को कलक्ट्रेट में स्थित आवासीय कालोनी में आवास दिया गया था और वह अकेला ही वहां रहता था। लेखपाल अंशुल ने किसी बात को लेकर देर रात को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसका पता जब लगा तब परिजनों के फोन पर करने पर उसने फोन नहीं उठाया तो किसी को वहां भेजा तो उसका शव पंखे पर लटका हुआ था।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजनों को सूचना दी। उसके आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल था।
Good
Very Sad