Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

अधिकारियों के सामने आया लेखपाल का सफेद झूठ

  • हल्का लेखपाल के बिना जांच को पहुंची टीम के सामने आया सच
  • बौखलाया पालिका नजूल बाबू बोला-मैं गोली लगवा लूं
  • भूमि प्रकरण: विवादित भूमि पर युद्ध स्तर पर चलता मिला निर्माण कार्य

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: चर्च परिसर के पीछे जिस विवादित भूमि पर हल्का लेखपाल अपनी रिपोर्ट में यह लिख रहा है कि मौके पर कोई निर्माण नहीं हो रहा है। मंगलवार को दो नायब तहसीलदार जांच करने पहुंचे तो लेखपाल का सफेद झूठ सबके सामने आ गया। क्योंकि मौके पर युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य होता पाया गया।

टीम ने तालाब की पैमाइश करके अपनी रिपोर्ट तैयार की। साथ ही जांच पूरी होने तक निर्माण कार्य को बंद करा दिया। इसके साथ अधिकारी ने निर्माणकर्ता और हल्का लेखपाल दोनों से ही अभिलेख तलब किए हैं। ताकि सच पूरी तरह सामने आ सके।

घोसियान मोहल्ला निवासी पूर्व सभासद वकील घोसी पिछले कई महीने से अधिकारियों के पास शिकायत कर रहा है कि कुछ लोगों द्वारा तालाब की भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। करीब छह महीने से चल रही शिकायत के बाद पालिका टीम व हल्का लेखपाल जांच करने की बात करते रहे। वहीं भूमि पर निर्माण कार्य बड़े स्तर पर चलता रहा। जबकि चाहिए यह था कि जांच पूरी होने तक निर्माण कार्य बंद कराना था।

शिकायतकर्ता भी अधिकारियों के चक्कर काटने से पीछे नहीं हटा। तहसील से लेकर मुख्यमंत्री स्तर तक शिकायत जारी रही। पूर्व सभासद का आरोप है कि हल्का लेखपाल व पालिका बाबू सांठगांठ करके कब्जा करा रहे हैं। यही कारण है कि जांच के नाम पर कुछ नहंी हो रहा है और निर्माण बिना रुके चल रहा है। बीते सोमवार को भी वकील घोसी ने समाधान दिवस में एडीएम ई के सामने शिकायत की थी।

22 17

बताया था कि कहीं भी शिकायत करो, लेकिन जांच हल्का लेखपाल की कर रहा है। जबकि आरोपी लेखपाल पर ही है। ताजी रिपोर्ट में यह लिख दिया कि मौके पर कोई निर्माण नहीं चल रहा है। मगर उसमें यह नहीं खोला कि शिकायत सही है या फिर फर्जी है। जिससे सेटिंग के आरोपी को मजबूती मिलती है। सोमवार की शिकायत पर मंगलवार को नायब तहसीलदार भुपेंद्र कुमार व नायब तहसीलदार राहुल सिंह हल्का लेखपाल के बिना टीम लेकर मौके पर पहुंच गए।

जहां लेखपाल की झूठ सामने आ गया। क्योंकि मौके पर निर्माण कार्य होता मिला। टीम ने पैमाइश शुरू कर दी। नायब तहसीलदार राहुल सिंह ने नजूल बाबू मनोज कुमार से पालिका रिकॉर्ड दिखाने कहा तो बोखला गया। बहस करते हुए यहां तक बोल गया कि मैं गोली नहीं लगवाऊंगा। गरमा गर्मी के बीच टीम ने पैमाईश की रिपोर्ट रिपोर्ट बनाई। साथ ही निर्माणकर्ता के अभिलेख भी जांच के लिए ले लिए। फिलहाल जांच पूरी होने तक निर्माण कार्य को बंद कराया गया है। ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके। अब देखना यह है कि निर्माण पर लगी रोक का पालन कब तक होता है।

कार्रवाई होती देख बोखलाया नजूल बाबू

अब तक की शिकायत पर हल्का लेखपाल व पालिका का नजूल बाबू की जांच करने आ रहे थे। रिपोर्ट में लिखा जा रहा था कि कोई निर्माण नहीं हो रहा है। मगर मंगलवार को दो नायब तहसीलदार टीम के साथ पहुंच गए। जिससे झूठ सामने आ गया। मौके पर निर्माण चल रहा था। नायब तहसीलदार राहुल सिंह ने नजूल बाबू मनोज कुमार से पालिका रिकॉर्ड दिखाने का कहा तो बौखला गए। अधिकारी से बहस शुरू कर दी। यहां तक बोल दिया कि मैं अपने गोली नहीं लगवाऊंगा। यानी निर्माणकर्ताओं को इतना बड़ा दबंग बता दिया। गोली लगने का भय तक हो गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गोल्डेन ब्वाय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भारत के भाला फेंक खिलाड़ी...

प्रयागराज महाकुंभ: पंडालों में लगी आग, कोई हताहत नहीं, सीएम योगी पहुंचे

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र...
spot_imgspot_img