Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutरसोई से नींबू और मिर्च गायब, सब्जियों के दामों में उछाल

रसोई से नींबू और मिर्च गायब, सब्जियों के दामों में उछाल

- Advertisement -
  • रिटेल में बिक रही सब्जियों के दाम आम लोगों की पहुंच से दूर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चुनाव नतीजों के आने के बाद जहां पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस महंगी कर दी गई वहीं सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं। लोगों की थालियों से नींबू, हरी मिर्च और तमाम सब्जियां गायब हो गई है। नींबू जहां 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं हरी मिर्च खुले बाजार में 150 रुपये किलो तक बेची जा रही है। लौकी, फ्रैंच बीम, अरबी, अदरख और शिमला मिर्च जैसी सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।

दिल्ली रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी के दामों और खुले बाजार में बिक रही सब्जी के दामों में जमीन और आसमान का अंतर है। मोहल्लों में ठेलों पर बिक रही सब्जियों के दाम तय करने वाला कोई नहीं है। बुधवार को नवीन मंडी में नींबू 150 रुपये किलो बिक रहा था। जबकि शहर में 200 रुपये किलो देने में भी ठेले व् ााले आनाकानी कर रहे थे।

हरी मिर्च जहां मंडी में 100 रुपये किलो अच्छी क्वालिटी वाली बिक रही थी। वहीं, बाहर 150 रुपये प्रति किलो बेची जा रही थी। दो महीने पहले यही हरी मिर्च 20 से 30 रुपये किलो बिक रही थी। अदरक मोहल्लों में 80 से 100 रुपये किलो बेची जा रही है। फ्रैंच बीम मंडी में 50 रुपये प्रति किलो और बाहर 80 रुपये बिकी। शिमला मिर्च 60 से 70 रुपये किलो बेची जा रही है।

अरबी 70 रुपये किलो और लौकी 30 से 40 रुपये किलो बिक रही है। हालांकि टमाटर, खीरे, बैंगन और कद्दू के दाम ऊपर नीचे हो रहे हैं। टमाटर जहां मंडी में 10 रुपये तो बाहर 30 रुपये किलो तक बिक रहा है। सब्जी मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सोनकर और महामंत्री सरफराज ने बताया कि नींबू, हरी मिर्च और अदरक के दाम काफी बढ़े हुए है। नई फसल के आने तक इनके दाम ऊपर नीचे होते रहेंगे।

यही सब्जियां शहर में आसमान छू रही है। वहीं फुटकर विक्रेता असलम का कहना है कि पीछे से सब्जियां महÑंगी आ रही है तो सस्ता कैसे बेच दे। नींबू मंडी में छांटने तक नहीं देते हैं और एक बोरी में दो से तीन किलो खराब निकल जाता है। इस बारे में गृहणियों का कहना है कि सब्जियों के बढ़ते दामों ने खाने का स्वाद बिगाड़ दिया। लगातार बढ़ी कीमतों के कारण खाने की थाली से सब्जियां गायब हो गई। लौकी से लेकर प्याज तक कि कीमतों में भारी वृद्धि हो गई। ऐसे के सब्जी खरीदना मुश्किल हो रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments