जनवाणी संवाददाता |
जानी खुर्द: किठौली में मेन रास्ते पर शराब का ठेका खुलने को लेकर गांव की महिलाओं व युवाओं ने ठेके के संचालन के विरोध में किठौली बस स्टेंड पर अनिश्चित धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरना स्थल पर पहुंचे सिवाल खास से भाजपा प्रत्याशी रहे व जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिंदर पाल सिंह ने कहा कि अगर गांव के लोगों वो महिलाओं को शराब के संचालन से दिक्कत है तो यहां ठेके का संचालन नहीं होगा।
बीजेपी नेता मनिंदर पाल सिंह ने जिला आबकारी अधिकारी को फोन कर ग्रामीणों के विरोध की जानकारी दी और कहा कि किसी भी सूरत में किठौली में मेन रास्ते पर चल रहा ठेका का संचालन बंद होना चाहिए। ग्रामीणों ने मनिंदरपाल सिंह के समक्ष कहा कि इसका असर गांव की बेटियों व युवाओं के भविष्य पर पड़ेगा।
बीजेपी नेता मनिंदर पाल सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि जिला आबकारी अधिकारी ने आश्वस्त किया कि यहां से यह ठेका निश्चित ही हटाया जाएगा।समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों व महिलाओं का अनिश्चित धरना प्रदर्शन जारी था।