Sunday, May 18, 2025
- Advertisement -

रेल के साथ रुकी स्टेशन के व्यापारियों की रोजी-रोटी

  • सिर्फ दो ट्रेनें ही निकल रही मेरठ से
  • स्टेशन के पास व्यापार करने वाले लोगों के सामने आर्थिक समस्या

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कभी जिनके घरों में रेल की रफ्तार से रोजी रोटी चलती थी, आज रेल के पहिये रुकने से उन्हीं के घरों में आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।

जी हां! हम बात कर रहे हैं रेलवे स्टेशन पर व्यापार करने वाले व्यापारियों की। कोविड-19 संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन से ही रेलवे की रौनक गायब हो चुकी है।

जहां हर रोज हजारों की संख्या में यात्री सिटी स्टेशन से सफर करते थे, वहीं अब स्टेशन सूना दिखाई दे रहा है। जिसका सबसे ज्यादा असर रेलवे स्टेशन पर व्यापार करने वाले लोगों की जिंदगी पर देखा जा रहा है।

क्योंकि रेल यात्रियों के आने से उनकी रोजी की आस जगती थी, लेकिन अब यात्रियों के न होने से व्यापार बिल्कुल न के बराबर हो गया है।

रेल के संचालन से ही ढर्रे पर आएगी जिंदगी

रेलवे स्टेशन के पास व्यापार कर रहे लोगों की जिंदगी रेल के संचालन से अब ढर्रे पर वापस आएगी। इन व्यापारियों का पूरा व्यापार ही रेल यात्रियों पर टिका हुआ है।

ऐसे में जब तक रेल का संचालन शुरु नहीं होगा, तब तक व्यापारियों की आर्थिक स्थिति में उभार आना संभव नहीं है। दरअसल, रेलवे स्टेशन के पास छोटे ढाबे, रेस्टोरेंट, आराम घर, साइकिल स्टैंड, टी स्टॉल समेत ट्रेवल्स की दुकानें हैं। जिनका गुजारा यात्रियों के आवागमन पर ही टिका हुआ है।

03 vineit jindal
विनीत जिंदल

रेल ने चलने के कारण व्यापारियों का बहुत बुरा हाल है। दिन भर बैठने के बाद दाल रोटी का गुजारा करना भी बेहद बड़ी बात है।
-विनीत जिंदल, प्रधान रेलवे स्टेशन मार्केट

04 rahul jindal
राहुल जिंदल

ट्रेन के न चलने से यात्रियों का आवागमन बिल्कुल नहीं है। इसी कारण काम बिल्कुल ही ठप है। जल्द से जल्द रेल चलें तभी कुछ काम चलेगा।
-राहुल जिंदल

05 ankit
अंकित

अभी यहां से केवल दो ही ट्रेनें चल रही हैं। ऐसे में यात्रियों की संख्या न के बराबर ही है। सभी काम काज ऐसे में बंद ही पड़ा है। ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी तभी कुछ हो सकेगा। -अंकित

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Shamli News: व्यापारी से 20 लाख की रंगदारी मांगने का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता शामली: शामली शहर में मोबाइल व्यापारी से 20...

Muzaffarnagar News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील खतौली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

जनवाणी संवाददाता|मुजफ्फरनगर: 17 मई 2025 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा...

Muzaffarnagar News: पुलिस व जानलेवा हमला करने वाले के बीच मुठभेड़, आरोपी को गोली लगी

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: थाना नई मंडी पुलिस ने एक...

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हडकंप

जनवाणी संवाददाता |नानौता: संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात्रि मोबाइल...
spot_imgspot_img