Tuesday, July 2, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarस्कूल के पास कूड़ा डालने से स्थानीय लोगों में आक्रोश, डीएम से...

स्कूल के पास कूड़ा डालने से स्थानीय लोगों में आक्रोश, डीएम से की शिकायत

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर :  लद्दावाला क्षेत्र में स्थित एक स्कूल के पास कूड़ा डालने की समस्या ने स्थानीय निवासियों में आक्रोश पैदा कर दिया है। इस समस्या ने क्षेत्र के बच्चों और परिवारों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरे में डाल दिया है। कूड़े के ढेर से निकलने वाली बदबू और उससे फैलने वाले मच्छरों के कारण बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।

WhatsApp Image 2024 06 30 at 11.06.57 AM

रुड़की रोड पर मोहल्ले वासियों को कहना है कि अस्पताल चौराहे से मोहल्ला लद्दावाला वाले जाने वाले रास्ते पर सरकारी ट्यूबवेल तथा प्राइमरी स्कूल के पास यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन हाल के दिनों में यह और भी गंभीर हो गई है। बच्चों के लिए स्कूल का वातावरण असुरक्षित हो गया है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। स्कूल के पास कूड़ा डालने से बच्चों की पढ़ाई में भी बाधा आ रही है, क्योंकि कूड़े की बदबू और गंदगी से वे अस्वस्थ महसूस करते हैं।

WhatsApp Image 2024 06 30 at 11.06.59 AM

मोहल्ले वासी अमित, आकाश, भूपेंद्र, अकरम, असलम आदि का कहना है कि उन्होंने कई बार इस मुद्दे को उठाया और नगर पालिका में शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लगातार डाले जा रहे कूड़े से परेशान मोहल्ले वासियों ने डीएम से शिकायत की है। शिकायत में मोहल्लेवासियों ने बताया कि यदि कूड़ा हटाने और इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाला गया, तो वह विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। एक और जहां प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान को लेकर गंभीर हैं वहीं नगर पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है।

इस घटना ने क्षेत्र में स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मोहल्लेवासियों को उम्मीद है कि उनकी शिकायतों को सुना जाएगा और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी, ताकि बच्चों और क्षेत्र के निवासियों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिल सके।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments