Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarआर्यसमाज मंदिर में अनुयायियों को दैनिक यज्ञ करने से रोकने को लगाए...

आर्यसमाज मंदिर में अनुयायियों को दैनिक यज्ञ करने से रोकने को लगाए ताले

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता  |

मुज़फ्फरनगर: नई मंडी के आर्य समाज मन्दिर में कमेटी के लोगो ने ताला लगा दिया, जिससे आर्य समाज के अनुयायियों में रोष बना हुआ है। उन्होंने आवाहन किया कि यदि मंदिर समिति अगले रविवार को हवन पूजन करने की अनुमति मंदिर परिसर में नहीं देती|

तो हम रविवार को सड़क पर पुनः हवन करेंगे। साथ ही ज़िले के समस्त आर्यसमाजी को हवन में आमंत्रित किया, ताकि पुरखों की विरासत इस मंदिर को बचाया जा सके।

नई मण्डी आर्य समाज मंदिर में आर्य समाज के कुछ अनुयायी पिछले कुछ समय से प्रत्येक रविवार को प्रातः यज्ञ करते है। ये बात आर्य समाज कमेटी को नागवार गुजर रही थी, जबकि मंदिर में पूजा अर्चना का अधिकार सबको होता है। ईश्वर के इस स्थान को कुछ लोग अपनी व्यक्तिगत जगह समझ रहे है, इसलिए रविवार को उन्होंने यज्ञ करने वाले अनेको लोगों को रोकने के लिए आर्य समाज मंदिर के मुख्य द्वार का ताला लगा दिया।

आगंतुक भक्तो को  मदिर बंद होने पर गेट के बाहर सड़क पर बैठ कर यज्ञ व पूजा अर्चना करनी पड़ी। ये दुर्भाग्यपूर्ण है आर्यसमाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती ने अपना सम्पूर्ण जीवन पाखंड को दूर करने व समाज में फैली कुरीतियो को दूर करने में लगा दिया उनके कुछ अनुयायी इसके विपरीत कार्य करते हुए पूजा अर्चना के लिए दरवाज़े बंद कर रहे है ये शर्मनाक है सभी में कमेटी के प्रति बहुत रोष था|

उपस्थित लोगों ने आवाहन किया कि यदि मंदिर समिति अगले रविवार को हवन पूजन करने की अनुमति मंदिर परिसर में नहीं देती तो हम रविवार को सड़क पर पुनः हवन करेंगे ज़िले के समस्त आर्यसमाजी इस हवन में आमंत्रित है ताकि पुरखों की विरासत इस मंदिर को बचाया जा सके।

प्रातः हवन करने वालों में अनूप सिंह राठी ,राय साहब, गजेंद्र राणा जी ,राकेश ढींगरा ,राकेश आर्य ,इंद्रपाल जी ,संदीप पुंडीर,रवि गुप्ता,अतर सिंह ,अनिल त्यागी,संजीव सिंघल, विनोद सिंघल,विरेंद्र सिंह बालियाँन अनुराग गुप्ता, विकास सिंघल, सत्य प्रकाश बंसल,अशोक सिंघल,मंगत सिंह,देवेंद्र कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments