- Advertisement -
-
जिला जज ने रवाना कराई रैली, समझौते से होगा मामलों का निस्तारण
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: 21 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए रैली निकाली गई। जिला जज चवन प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
मुजफ्फरनगर में सुलह समझौते के आधार पर मुकदमों के निस्तारण के लिए 21 मई को दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। नोडल अधिकारी और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या 7 शक्ति सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों का निस्तारण करा कर लोग समय और पैसे की बचत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत एक प्रकार से आंदोलन बन चुका है। उन्होंने लोगों से अपील की कि मामलों का आपसी सुलह समझौते से निस्तारण के लिए लोक अदालत मैं आए। इससे पहले जिला जज चवन प्रकाश ने न्यायालय परिसर से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने आह्वान किया कि समय और पैसे की बचत के लिए आपसी सुलह समझौते से मुकदमों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में कराएं।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1
- Advertisement -