Tuesday, April 16, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamli1008 भगवान महावीर जयंती पर श्रद्धालुओं ने झुलाया पालना

1008 भगवान महावीर जयंती पर श्रद्धालुओं ने झुलाया पालना

- Advertisement -
  • श्रद्धालुओं ने घरों में ही किया भगवान महावीर जयंती पूजन

जनवाणी संवाददाता |

शामली: जैन धर्म के 24वें तीर्थकर 1008 भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कोरोना संक्रमण के चलते जैन श्रद्धालुओं ने घरों में रहकर ही भजन कीर्तन किया और भगवान महावीर की महिमाओं को गुणगान किया।

शामली शहर में जैन समाज के तत्वावधान में भगवान महावीर जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाती थी, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते इस साल शोभायात्रा समेत अन्य सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए। रविवार को जैन धर्म के 24वें तीर्थकर 1008 भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक दिवस शामली जैन समाज द्वारा घरों में रहकर की मनाया गया।

शहर के जैन मंदिरों में कोरोना गाइड लाईन का पालन करते हुए पूजा अर्चना की गई। जहां मात्र पांच लोगों ने शामिल होकर सांकेतिक पूजन किया। साथ ही उन्होंने भगवान महावीर से कोरोना की महामारी से जल्द से जल्द मुक्ति दिलाने की कामना की।

महिलाओं तथा पुरूषों ने घरों में ही रहकर भगवान महावीर की जयंती मनाई। उन्होंने अपने घरों पर धर्म ध्वज फहराया और देशदर्शन, पूजा अर्चना तथा आरती की। भगवान महावीर की महिमाओं का व्याख्यान भी किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments