Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutलोस चुनाव: संगीनों के साए में आधे मतदान केंद्र

लोस चुनाव: संगीनों के साए में आधे मतदान केंद्र

- Advertisement -
  • बीएसफ, सीआईएसएफ व मिजोरम फोर्स के हवाले रहेंगे बूथ
  • 956 मतदान केंद्रों में से 50% अतिसंवेदनशील व संवेदनशील
  • बूथों की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी अर्द्ध सैनिक बलों की टुकड़ियों के हवाले
  • लोकसभा क्षेत्र में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी पीएसी और इलाके के थाना के जिम्मे

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर संगीनों के साए में मतदान कराया जाएगा। इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ, सीआईएसएफ व मिजोरम फोर्स के कंधों पर होगी। मतदान के मद्देनजर बूथों की सुरक्षा का जिम्मा बीएसएफ, सीआईएसएफ, मिजोरम फोर्स व सीआरपीएफ के कंधों पर होगा। एक आला पुलिस अधिकारी ने दावा किया है कि शाम करीब सात बजे तक शत प्रतिशत मतदान केंद्रों व बूथों पर सुरक्षा में लगाए गए फोर्स की टुकड़ी पहुंच गयी है। वहां पहुंचे सुरक्षा बलों ने मतदान केंद्र व जहां ड्यूटी उसका मुआयना कर लिया है। सुरक्षा के नजरिये से बूथों को अर्ध सैनिक बलों को हैंडओवर कर दिया गया है। उन्होंने मोर्चा भी संभाल लिया है।

02 17

शुक्रवार सुबह से होने वाले मतदान के तमाम फोर्स अलर्ट व एक्टिव मोड में आ गया है। मतदान का काउंट डाउन शुरू हो गया है। कुल 956 मतदान केंद्रों में से 50 फीसदी अतिसंवेदनशील व संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। हालांकि इस बार प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील जैसे शब्दों में तब्दीली करते हुए गड़बड़ी की आशंका वाले मतदान केंद्रों को सूचीबद्ध किया है। इनकी संख्या कुल मतदान केंद्रों से करीब आधी है। ऐसे तमाम मतदान केंद्रों व बूथों को बीएसएफ, आईसीएफ व मिजोरम स्टेट से पहुंचे फोर्स के हवाले किया गया है।

कुल 20 हजार सुरक्षा कर्मी

मतदान के मद्देनजर लगभग 20 हजार सुरक्षा कर्मी शुक्रवार को मुस्तैद रहेंगे। इनमें आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआईएसएफ, मिजोरम स्टेट फोर्स व सीआरपीएफ सरीखे अर्द्धसैनिक बलों की 35 कंपनियां हैं। इनमें करीब 15 हजार जवान हैं। इनके अलावा पीएसी की कंपनियां व थाना पुलिस व लाइन की रिजर्व पुलिस भी स्टैंडबाई पर रहेगी। शहर में चौराहों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पीएसी व संबंधित थाने का फोर्स भी रहेगा।

सुरक्षा के नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संभालने को करीब 20 हजार जवान व अफसर मुस्तैद रहेंगे। इनमें होमगार्ड भी शामिल हैं। इनमें अर्द्धसैनिक बलों के पांच हजार जवान भी शामिल हैं। इनके अलावा चार एएसपी, 11 सीओ, 70 इंस्पेक्टर व 500 दारोगा तथा हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल समेत करीब पांच हजार कर्मी व लगभग छह हजार होमगार्ड शामिल हैं। कुल संख्या अनुमत 20 हजार आंकी गयी है।

01 17

ये हैं संवेदनशील इलाके

जिन इलाकों के बूथों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। उनमें ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र का माधवपुरम, ईरा गार्डन, थाना लिसाड़ीगेट का लिसाड़ी रोड, पिलोखड़ी रोड, श्यामनगर, विकासपुरी, कांच का पुल, प्रहलादनगर, इस्लामाबाद व कोतवाली का इस्माइल नगर गुजरी बाजार, भाटवाड़ा, शाहघासा भगत सिंह मार्केट, इमलियान नौचंदी थाना क्षेत्र का हापुड़ रोड इलाका और जाकिर कालोनी क्षेत्र में पड़ने वाले बूथ।

थाना देहलीगेट क्षेत्र के जलीकोठी व थापर नगर के कुछ बूथ, रेलवे रोड का सीएबी बूथ जहां मिली जुली आबादी वाले इलाकों से मतदान के लिए पहुंचते हैं। टीपीनगर का मलियाना इलाके का बूथ आदि शामिल हैं। इसी तर्ज पर देहात के कुछ बूथ गिनाए गए हैं।

  • वोट डालो और घर में बैठो

वोट डालने के बाद यदि कोई भी अकारण बाहर टहलता मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी को बता दिया गया है कि मतदान के बाद घर में बैठे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम गए हैं। -राघवेंद्र मिश्रा, नोडल अधिकारी, एसपी ट्रैफिक

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments