- घंटाघर के निकट नाला निर्माण के बाद सड़क पर अतिक्रमण में हुई बढ़ोतरी
- नाले पर बनी 30 से अधिक अवैध दुकानों को हटवाने में निगम के अधिकारी नाकाम
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: घंटाघर के निकट नाले पर बनी 30 से अधिक अवैध दुकानों को बचाने के प्रयास में नगर निगम द्वारा मुख्य सड़क पर अतिक्रमण में ओर भी बढ़ोतरी करा दी है। नया नाला निर्माण से पहले ही नगर निगम मुख्यालय से चंद कदम की दूरी पर सड़क पर हुए अतिक्रमण के कारण मार्ग से होकर गुजरना वाहन चालकों के लिए दूभर था,
लेकिन नया नाला निर्माण के बाद अतिक्रमण में बढ़ोतरी हो गई ओर अब मार्ग पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। घंटाघर के निकट ही नहीं शहर की विभिन्न सड़कों पर हुए अतिक्रमण को हटवाने में नगर निगम के अधिकारी मौन बने हुए हैं।
नगर निगम के मुख्य कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर घंटाघर के निकट से जो नाला गुजर रहा है। उस नाले पर जिला अस्पताल से लेकर घंटाघर तक कई जगह अवैध दुकानें बनी हैं। जिसमें पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नया नाला निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें नया नाला निर्माण के दौरान नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा नाले पर बनी 30 से अधिक अवैध दुकानों को हटवाने के लिए नोटिस जारी करने की बात कही थी।
ताकि संकरे रास्ते की चौड़ाई बढ़ सके ओर नाला निर्माण में भी अवरोध पैदा न हो सके। जिसमें पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने भी कई बार दुकानों को नाले के उपर से हटवाने को निगम के अधिकारियों से बातचीत की, लेकिन वह दुकानों नाले के ऊपर से नहीं हटवाई जा सकी। अवैध दुकानों को नाले के ऊपर से हटवाने में नगर निगम के अधिकारी बेबस नजर आए या फिर अंदर ही कोई मजबूत सेटिंग हुई
जिस कारण नाले पर बनी अवैध दुकानों को हटवाने की जगह दूसरा नाला निर्माण के लिए सड़क के बीचोबीच खुदाई करा दी। जिसमें अवैध दुकानदारों द्वारा पूर्व के नाले पर तो अतिक्रमण किया हुआ था, लेकिन जैसे ही नए नाले का निर्माण सड़क की तरफ बढ़ाया गया। उनके द्वारा दुकानों का सामान मुख्य सड़क किनारे रखकर अतिक्रमण कर लिया गया। जिसमें एक दुकान के सामने करीब 15 से 20 फीट सड़क की तरफ सामान रखा जाने लगा है।
लोगों का कहना है कि नगर निगम के अधिकारी शहर की सड़कों से क्या अतिक्रमण हटवा पायेंगे। जब वह मुख्य कार्यालय से चंद कदम की दूरी से ही अतिक्रमण हटवाने में बेबस नजर आ रहे हैं या फिर उनकी अवैध दुकानों के मालिकों से मजबूत सेटिंग हो गई है। फिलहाल नगर निगम के मुख्य कार्यालय से लेकर घंटाघर व जिला अस्पताल तक दिनभर वाहनों की लंबी कतार लगी रहने के कारण जाम जैसी स्थिति बनी रहती है।
शहर में अतिक्रमण हटवाने का अभियान दिवाली के कारण बंद कर दिया गया था, नया रोस्टर बनाकर जल्द ही फिर से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा। -डा. पुष्पराज गौतम, मुख्य अतिक्रमण अधिकारी नगर निगम।