Wednesday, September 18, 2024
- Advertisement -

परिवार गया था शादी में, बदमाशों ने खंगाला घर

  • बंद पड़े मकान की छत के रास्ते जाल काटकर वारदात को दिया अंजाम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: फतेहउल्लापुर इलाके में एक परिवार के सभी सदस्य शादी की दावत खाने गए थे, पीछे उनके बंद पड़े मकान पर बदमाशों ने धाबा बोल दिया और नकदी व सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। शादी से जब परिजन लौटे तब चोरी की वारदात की जानकारी मिली तो कोहराम मच गया।

शहर के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के फतेहउल्लापुर रोड स्थित 60 फूटा समर गार्डन कॉलोनी में शादी समारोह में गए परिवार के लोग बदमाशों ने छत के रास्ते मकान में उतारे बदमाशों ने जाल काटकर लाखों रुपए का समान चोरी कर बदमाश फरार हो गए। पीड़ित ने बदमाशों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले ने शुरू कर दिए।

फतेहउल्लापुर रोड स्थित 60 फूटा समर गार्डन कॉलोनी निवासी उबेद पुत्र अनिसुद्दीन ने बताया रविवार को मकान का ताला लगाकर परिवार के सभी लोग शादी समारोह में सरधना गए हुए थे। शादी समारोह में से होकर बुधवार सुबह लौटे मकान का ताला खोलकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ है। सामान बिखरा हुआ देख होश उड़ गए। पीड़ित ने डायल 112 नंबर कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने बंद मकान में छत के रास्ते उतरे बदमाशों ने जाल काटकर सेफ अलमारी में रखें सोना चांदी के जेवरात वह एक लाख 20 हजार रुपये की नगदी बदमाश चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खागाले पीड़ित ने बदमाशों के खिलाफ लोहिया नगर पुलिस को तहरीर दी।

उधर लोहिया नगर इंस्पेक्टर केपी सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्दी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। वहीं, दूसरी ओर चोरी की इस वारदात से परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है।

जमानत के बाद भी दीपावली से भैयादूज तक सब जेल में

मेरठ: शहर के बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड के मुख्य आरोपी एडवोकेट रमेश चंद गुप्ता की दीपावली से लेकर भैयादूज तक के तमाम त्योहार जमानत होने के बाद भी जेल की सीखचों के पीछे बीते। पाक्सो जैसी गंभीर धाराओं समेत कई अन्य धाराओं के चलते गिरफ्तार कर जेल भेजे गए रमेश चंद गुप्ता की बीते 8 नवंबर को हाईकोर्ट ने जमानत स्वीकार कर ली, इसके बाद भी उन्हें जेल के सीखचों से बाहर आने मे अभी और चंद दिन लग सकते हैं।

इस पूरे मामले में सबसे हैरानी भरी और काबिले गौर बात यह है कि वह जिस थाने में पीड़िता की रिश्तेदार युवती को संग लेकर उसकी गुमशुदगी की एफआईआर कराने गए थे, उसी थाना से उन्हें जेल भेजा गया। जिस युवती संग वायरल वीडियो में वह नजर आए उसी युवती से बरामद अधिवक्ता के मोबाइल में कई अन्य आपत्तिजनक वीडियो मिलने की बात सामने आयी थी।

ये था पूरा मामला

यूपी बार व मेरठ बार समेत वकीलों से ताल्लुक रखने वाली कई संस्थाओं से जुड़े रहे एडवोकेट रमेश चंद गुप्ता एकाएक उस वक्त ट्रेंड करने लगे जब एक सेक्स सीडी सामने आ गयी थी। हालांकि सेक्स सीडी सामने आने के साथ ही उनकी मुश्किलों का दौर शुरू हो गया। वो अंडर ग्रांउड हो गए।

सदर के अरविंदपुरी स्थित आवास पर दबिश के साथ ही पुलिस की तमाम कार्रवाई सामने आयी और अंतोगत्वा उन्हें हरिद्वार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। हालांकि इस मामले में आरोपी संजीव सिक्का और अरविन्द मारवाड़ी के पक्ष में पीड़िता ने न्यायालय में बयान देकर यू-टर्न ले लिया हैं, जिसके बाद इनकी मुश्किले कम हो गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Uttarakhand News: छात्र संघ समारोह की अनुमति नहीं मिली तो कॉलेज में की तालाबंदी

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के...

Baghpat News: बिजली स्मार्ट मीटर के विरोध में किसानों का धरना, प्रदर्शन

जनवाणी संवाददाता | बागपत: बिजली स्मार्ट मीटर के विरोध में...
spot_imgspot_img