Tuesday, July 8, 2025
- Advertisement -

न्यूटिमा में खामियों का अंबार, खुल रही पोल

  • आईएमए आया बचाव में, आम आदमी पार्टी का हॉस्पिटल प्रबंधन पर हमला

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लाखों के बिल को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद अब गढ़ रोड स्थित न्यूटिमा हॉस्पिटल की परतें उधेड़ी जा रही हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के न्यूटिमा के बचाव में खुलकर उतर आने के बाद सपा विधायक अतुल प्रधान के समर्थन में आम आदमी पार्टी खुलकर उतर आयी है। इसके साथ ही सपाइयों तथा आम आदमी पार्टी ने न्यूटिमा प्रबंधन पर बड़ा हमला बोल दिया है।

उन्होंने सीएमओ से न्यूटिमा को लेकर उठ रहे विवाद व लगाए जा रहे आरोपों की जांच व कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी ओर आईएमए ने न्यूटिमा में हुए हंगामे के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है, लेकिन इस विवाद के चलते न्यूटिमा संचालकों की मुश्किलें बढ़ती साफ नजर आ रही हैं। वहीं विधायक ने डीएम कार्यालय पर धरने का एलान कर प्रशासन की मुश्किलें बढा दी हैं।

खामियों का पुलिंदा

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने गुरुवार को शिकायतों का पुलिंदा सामने रख दिया। उन्होंने बताया कि पूर्व में न्यूटिमा की खामियों को लेकर वह अनेक बार डीएम व सीएमओ से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन न्यूटिमा संचालकों के पॉलटिकल कनेक्शन के चलते सिस्टम ने कार्रवाई तो दूर जांच की भी जहमत नहीं उठायी। यदि इसकी जांच करा दी जाए तो बड़ी धांधली और इस धांधली में बडेÞ अफसरों की लिप्तता उजागर हो जाएगी।

बेसमेंट में बनाए गए वाहन पार्किंग स्थल होते हुए भी रोड पर अवैध पार्किंग संचालित की जा रही है। फायर एनओसी तक नहीं। न्यूटिमा की तीसरी मंजिल पूरी तरह से अवैध इसलिए इसको ध्वस्त किया जाना चाहिए। उन्होंने ऐसी ही कई खामियां गिना दी।

विधायक अतुल प्रधान बैठेंगे आमरण अनशन पर

न्यूटिमा के सिक्योरिटी इंचार्ज केहर सिंह की तहरीर पर एफआईआर पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक अतुल प्रधान ने बताया कि न्यूटिमा जाने से पहले उन्होंने डीएम, एसएसपी व सीएमओ को काल किया था। एसएसपी से वहां पुलिस व्यवस्था करने का आग्रह किया था

02 11

और सीएमओ से जांच टीम भेजने को कहा था। उन्होंने दो टूक कहा कि उनके क्षेत्र के एक गरीब से जुड़ा पूरा मामला है। जन प्रतिनिधि होने के नाते वह अपने क्षेत्र की जनता की आवाज जरूर उठाएंगे। यदि जन प्रतिनिधि का आवाज उठाना गुनाह है तो यह गुनाह वह बार-बार करेंगे।

आईएमए उतरा बचाव में

वहीं, दूसरी ओर आईएमए भी गुरुवार को न्यूटिमा के बचाव में उतर आया है। आईएमए सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में अध्यक्ष डा. संदीप जैन ने कहा कि डॉक्टर्स के साथ किए गये दुर्व्यवहार और मरीज को जबरदस्ती बिल का भुगतान किये बिना ले जाने की शर्मनाक घटना की हम निंदा करते है। प्रशासन द्वारा अभी तक किये गये सहयोग की सराहना के साथ अपेक्षा करते हैं।

यदि कार्रवाई नहीं की तो इमरजेंसी में डॉक्टर कोई मरीज नही देखेंगे। इस मौके पर अध्यक्ष डा. संदीप जैन, सचिव डा. तरुण गोयल, नर्सिंगहोम एसोसिएशन के अध्यक्ष व हॉस्पिटल बोर्ड आॅफ इंडिया के सचिव डा. शिशिर जैन, डा. तनुराज सिंरोही, डा. जेबी चिकारा आदि भी मौजूद रहे।

सिक्योरिटी इंचार्ज की एफआईआर पर उठ रहे सवाल

न्यूटिमा प्रकरण में विधायक अतुल प्रधान पर एफआईआर की बात तो समझ में आती है, लेकिन तमाम लोग सिक्योरिटी इंचार्ज की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई पर जरूर एतराज कर रहे हैं। उनका कहना है कि सिक्योरिटी इंचार्ज या फिर वहां की सिक्योरिटी से तो कोई विवाद या झगड़ा ही नहीं हुआ।

न ही इसके कुछ साक्ष्य हैं। बातचीत तो केवल डाक्टरों से हुई थी। यदि डाक्टर की तहरीर पर एफआईआर दर्ज होती तो भी बात समझ में आती है। विधायक अतुल प्रधान ने भी केहर सिंह की तहरीर पर एफआईआर पर हैरानी जतायी है।

पूर्व सांसद की मीट कंपनी में करोड़ों की हेराफेरी

मेरठ: पूर्व सांसद की हापुड़ रोड स्थित मीट कंपनी अल साकिब में करोड़ों रुपये की हेराफेरी का मामला सामने आया है। जिस शख्स ने अल साकिब को लीज पर ले रखा था, उसके कर्मचारियों ने करोड़ों का चूना लगा दिया और मामला पकड़ में आने के बाद फरार भी हो गए। नई दिल्ली के शालीमार गार्डन निवासी अविनाश पुत्र अखिलेश कुमार ने अल साकिब को लीज पर ले रखा है।

गुरुवार को लोहिया नगर थाने पर दी तहरीर में अविनाश ने आरोप लगाया कि उसकी कंपनी में इमरान पुत्र मंजूर अहमद निवासी पूरनिया बिहार, रिजवान कुरैशी पुत्र हसमुद्दीन निवासी औरेया व अतीक मंसूरी पुत्र शफीक निवासी कानपुर काम करते थे। इनका काम मीट सप्लायर्स व उनके मुंशियों से मीट लेकर कंपनी के कांटे पर उसको तोलकर मीट खरीद सीट तैयार करता था। अविनाश का आरोप है कि उसको शक हुआ कि जितनी रकम भुगतान की जा रही है उसना मीट नहीं आ रहा है।

उसने जब तहकीकात की तो कंपनी के कर्मचारी सद्दाम व अन्य ने बताया कि मीट खरीद करने वाले उक्त तीनों ने साजिश की और मीट खरीद सीट पर फ्लूड लगाकर वजन बढ़ाकर लिख देते थे। जो वजन लिखा होता था उसके हिसाब से पेमेंट किया जाता था। इनकी जब कारगुजारी सामने आ गयी तो ये तीनों गुरुवार की दोपहर को कंपनी छोड़कर फरार हो गए, लेकिन उससे पहले इन्होंने कंपनी का करोड़ों का रुपया गबन कर लिया।

अविनाश ने पुलिस को बताया कि तीनों को काफी तलाश किया। इनके घर पर भी जहां ये मेरठ में रहते थे, तलाश के लिए पहुंचे लेकिन तीनों निकल चुके थे। उक्त तीनों के संबंध में अविनाश ने पुलिस को काफी जानकारी दी है ताकि इन्हें पकड़ा जा सके। लोहिया नगर पुलिस का कहना है कि तहरीर मिल गयी है। इनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों को शीघ्र ही दबोच लिया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

AI Overviews: AI ओवरव्यू को लेकर बवाल, गूगल के खिलाफ स्वतंत्र प्रकाशकों ने ठोकी शिकायत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Heart Attack: सावधान! बिना चेतावनी भी आ सकता है हार्ट अटैक, जानें किसे है ज्यादा खतरा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आपस में टकराए तीन वाहन, चार लोग गंभीर

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: सोमवार की सुबह अचानक तीन वाहन...

Dharmendra: दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर धर्मेंद्र हुए भावुक, लिखा- आज का दिन…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img