Saturday, August 23, 2025
- Advertisement -

एमएड द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

  • श्रीराम कालेज के छात्रों शत-प्रतिशत परिणाम देकर लहराया परचम

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के एमएड द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में श्रीराम गु्रप आॅफ कालेज के छात्रों ने शत-प्रतिशत परिणाम देकर कालेज का नाम रोशन करने के साथ ही विश्वविद्यालय में अपना परचम लहराया है।

मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किये गये एमएड द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में तान्या तथा शिवानी ने संयुक्त रूप से 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, हिमानी ने 78.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा रविकान्त धीमान ने 76.36 प्रतिषत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया।

एमएड द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो ने इस सफलता का श्रेय भगवान, माता-पिता एव अध्यापकगणों को देते हुये उनका धन्यवाद दिया। उन्होनें बताया कि सफलता प्राप्त करने में अध्यापकगणों ने बहुत सहयोग दिया है, तथा उनकी अपने-अपने विषय पर पकड़ बहुत अच्छी है, जिसके कारण किसी भी विषय को समझने में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होती है।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या तथा विभाग की डीन डा0 प्रेरणा मित्तल ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। श्रीराम कॉलेज के निदेषक डा. अशोक कुमार ने भी सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रों को सम्मानित करने के मौके पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चैधरी, शिक्षा विभाग के प्रवक्ता जगमेहर गौतम, भानू प्रताप वर्मा, संदीप राठी, टीना अग्रवाल, रीतु गर्ग तथा डोली आदि ने सभी को बधाई दी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

वाणी पर संयम

पहलवान रास्ते से जा रहा था। सामने से आते...

विक्रम, वेताल, शोले और वोट

वेताल को कंधे पे लटका कर विक्रम चल पड़ा...

लड़ाई लोकतंत्र का अस्तित्व बचाने की है

आखिरकार चोरी पकड़ी गई। वोट चोरी करके चुनाव जीतने...

राहुल गांधी बन रहे नई उम्मीद?

दुनिया भर में परंपरागत पार्टियों, पार्टियों के सांगठनिक ढांचों,...
spot_imgspot_img