Wednesday, December 11, 2024
- Advertisement -

अंडरपास में भरा पानी, किसानों को हो रही परेशानी

  • भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, समस्या के निस्तारण की मांग

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: सोंटा अंडरपास में पानी भरने पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए इस समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

भारतीय किसान यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष अमित राठी के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता अंडर पास पर पहुंचे और उन्होंने वहां पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान अमित राठी ने कहा कि खतौली क्षेत्र के ग्राम सोंटा से होकर जा रही रेलवे लाइन पर स्थित फाटक पर होने वाली समस्या से निजात दिलाए जाने के लिए वहां पर अंडरपास बनाया गया था, ताकि फाटक बंद होने के दौरान ग्रामीणों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो। यह अंडरपास समस्या का समाधान होने के बजाए गांव के लोगों के लिए अभिशाप बन गया है, क्योंकि इस अंडरपास के नीचे हर समय पानी भरा रहता है, जिसके चलते चीनी मिल में गन्ना लेकर आने वाले किसानों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

किसानों की बुग्गी इस अंडरपास के पानी में रुक जाती है, जिसे बमुश्किल निकाला जाता है। इसके अलावा इस अंडरपास में फसकर गिरने से कई किसान घायल भी हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह अंडरपास लिकिज है, जिसके चलते आसपास के खेतों व रबझाए से पानी रिसकर इस अंडरपास में भर जाता है और बरसात न होने पर भी यहां पर हमेशा पानी भरा रहता है।

उन्होंने बताया कि यह अंडरपास ग्राम दूधाहेडी, ग्राम सोंटा समेत तीन गांव का रास्ता है। तीनों गांव के ग्रामीण इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं। रात में समस्या और अधिक गहरी हो जाती है, क्योंकि रात के समय अंधेरा होने के कारण इस अंडरपास में भरा पानी वह गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं, जिसके चलते मुसाफिर इस अंडरपास में गिर जाते हैं और चोट का शिकार होते हैं ।

उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही इस अंदर पास में भरने वाले पानी का स्थाई समाधान नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी, जिसके लिए प्रशासनिक अधिकारी जिम्मेदार होंगे। हंगामे की सूचना पर एसडीएम खतौली जीत सिंह राय मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान कराया जाएगा, जिसके बाद किसान शांत हुए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है मुलेठी

अनूप मिश्रा प्राचीन काल से लेकर अब तक मुलहठी को...

जीवनशैली द्वारा पक्षाघात का बचाव

सीतेश कुमार द्विवेदी पक्षाघात होने पर व्यक्ति अपंग हो जाता...

कैस हो शीतकाल का आहार-विहार

वैद्य पं. श्याम स्वरूप जोशी एक जमाना था जब हमारे...

खुशी का दुश्मन

एक गांव में पति-पत्नी सुखी जीवन जी रहे थे।...
spot_imgspot_img