- नवरात्र के दौरान मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों का लगा रहा है तांता
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मां वैष्णो अपने भक्तों पर सदा कृपा बनाए रखती है। ऐसे श्रद्धालु जो मां वैष्णो देवी के दर्शन से वंचित है वह सदर स्थित गुफा वाले मंदिर के दर्शन कर मां वैष्णों देवी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि सदर स्थित गुफा वाले मंदिर का प्रतीकात्मक रूप कई साल से मां वैष्णो देवी के दर्शन करा रहा है। नवरात्र के दौरान मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहता है।
मंदिर में लगे मां वैष्णो देवी धाम के चित्र भी अनायास ही अपने ओर आकर्षित करने का काम करते हैं। लोगों का कहना है कि इस मंदिर का निर्माण 1970 में हुआ था, लेकिन इसे वैष्णो देवी धाम की तर्ज पर 17 साल पहले विकसित किया गया।
समाजसेवी केके छाबड़ा को मां वैष्णो ने आकर सपने में दर्शन दिए थे। जिसके बाद मंदिर निर्माण का काम शुरू हो गया था। मंदिर में काम करने वाले कारीगरों को जम्मू से ही बुलाया गया था। वैष्णो देवी की गुफा की तरह इस मंदिर का गुफा का निर्माण 2006 में कराया गया था।
मुख्य पुजारी कुसुम शर्मा का कहना है कि मंदिर में सुख, समृद्धि और शांति के लिए भक्त नियमित रूप से मां के दरबार में दर्शन के लिए आते हैं। सूर्योदय के साथ ही मंदिर में भक्तों का आना शुरू हो जाता हैं, जोकि शाम तक जारी रहता है।