Tuesday, August 19, 2025
- Advertisement -

जब फिल्म शुरू हुई तो वह निकली माधुरी दीक्षित की हमशक्ल हीरोइन

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बात अब से ठीक 30 साल पहले की है। सोशल मीडिया कहीं दूर दूर तक नहीं था और अखबारों व पत्रिकाओं में पहले पहले फिल्म ‘जान तेरे नाम’ की हीरोइन का फोटो छपा तो लोगों को ‘माधुरी’ के इस नए लुक पर खूब प्यार आया। बिल्कुल तीखे नैन नक्श और आंखों में वैसा ही माधुर्य जिस पर जमाना फिदा था। ‘तेजाब’, ‘राम लखन’ और ‘त्रिदेव’ जैसी हिट फिल्मों के गाने टैक्सी, ऑटो, टैम्पो पर खूब बजते और हर तरफ बस माधुरी ही माधुरी का जलवा था।

लोगों ने ‘जान तेरे नाम’ की होर्डिंग सिनेमाघरों पर देखी और पहुंच गए भर भर कर फिल्म देखने लेकिन, ये क्या? फिल्म देखने पहुंचे लोगों को फिल्म शुरू होने के 15-20 मिनट बाद समझ आना शुरू हुआ कि जो फिल्म वह माधुरी दीक्षित की समझकर देखने आए थे वह तो उनकी हमशक्ल की है।

ऐश्वर्या राय की हमशक्ल हीरोइनों स्नेहा उल्लाल और जरीन खान पर सलमान खान की नजर पड़ने से बहुत पहले की ये बात है और तब लोगों क समझ भी नहीं आता था कि सिनेमा में मिलती जुलती शक्ल वालों की ऐसी भी चांदी हो सकती है। हिंदी सिनेमा में किसी नंबर वन हीरोइन की सिर्फ शक्ल मिलने भर से किस्मत चमक जाने का ये पहला मामला था।

शाहरुख के साथ मिली ‘बाजीगर’

फिल्म ‘जान तेरे नाम’ से बड़े परदे पर पेश हुए ठीक माधुरी दीक्षित जैसी दिखने वाली इस हीरोइन का नाम है फरहीन। फरहीन ने खूब फिल्में कीं। कुछ चलीं। कुछ नहीं चलीं। अब्बास मस्तान की सुपरहिट फिल्म जिसने शिल्पा शेट्टी को हिंदी सिनेमा की बड़ी हीरोइन बनाया, उसमें शाहरुख खान की हीरोइन के लिए भी पहले माधुरी की इस हमशक्ल हीरोइन फरहीन को ही लिया गया था। लेकिन, उन्हीं दिनों दक्षिण भारत तक फरहीन का जलवा पहुंच चुका था। निर्माता उन्हें मोटी रकम दे रहे थे तो फरहीन ने वीनस की फिल्म ‘बाजीगर’ छोड़कर मोटी रकम के लालच में कमल हासन की एक फिल्म साइन कर ली।

अक्षय कुमार के साथ हिट फिल्में

अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘सैनिक’ में उनकी बहन के रोल में दिखीं फरहीन बाद में फिल्म ‘नजर के सामने’ में अक्षय कुमार की हीरोइन भी बनीं। क्रिकेट खिलाड़ियों पर हीरोइनों के फिदा होने जाने की अनुष्का शर्मा और विराट कोहली जैसी ही कहानी फरहीन की भी रही। जब उनका करियर पूरे उफान पर था और वह उन निर्माताओं की पहली पसंद बनती जा रही थीं जिनके पास माधुरी दीक्षित की मार्केट प्राइस देने का पैसा नहीं होता था। लेकिन, तभी वह क्रिकेटर मनोज प्रभाकर से टकरा गईं। मनोज प्रभाकर और फरहीन की पहली मुलाकात एक फिल्मी पार्टी में हुई। मनोज की शादी हो चुकी थी और उनके एक बेटा भी था। लेकिन, इश्क पर कहां किसका जोर चलता है।

मनोज प्रभाकर से बना रिश्ता

1973 में तमिलनाडु के एक मुस्लिम परिवार में जन्मी फरहीन को भी मनोज प्रभाकर भा गए और उन्होंने अपना करियर दांव पर लगाकर मनोज प्रभाकर के साथ रहना शुरू कर दिया। मनोज की शादी 1986 में संध्या से हो चुकी थी और उन्हें फरहीन के चक्कर में अपना घर टूटता दिखता साफ नजर आ रहा था।

संध्या ने लाख कोशिशें कीं अपना घर बचाने की लेकिन मनोज प्रभाकर को अब जीवन की लाइन और लेंथ फरहीन में ही नजर आ रही थी। कई साल लिव इन में रहने के बाद मनोज प्रभाकर ने 1997 में फरहीन से शादी की और क्रिकेट के अलावा अपना दूसरा कारोबार उनके हवाले कर दिया। ये प्रेम प्रकरण फरहीन पर भारी पड़ा और उन्हें फिल्में मिलना कम होने लगीं।

मुंबई छूटा तो टूट गया करियर

शादी के बाद फरहीन ने मनोज प्रभाकर के साथ मिलकर अपना हर्बल ब्यूटी प्रोडक्ट्स का कारोबार खड़ा किया। मुंबई में वह कम दिखने लगीं और उनका ज्यादातर वक्त दिल्ली में बीतने लगा। दो बच्चे राहिल और मानवंश हुए और उनकी परवरिश के चलते फरहीन को दूसरी माधुरी दीक्षित बनने का अपना सपना छोड़ना पड़ा। फरहीन ने बाद अपनी हिट फिल्म ‘जान तेरे नाम’ की सीक्वेल से फिल्मों में वापसी करने की योजना भी बनाई लेकिन बात बनी नहीं। वह अक्सर मुंबई में अपने खास दोस्तो दीपक तिजोरी और दीपक बलराज विज के साथ पार्टियों और रेस्तरां में दिखती रहती हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सुख और दुख मनुष्य की मानसिक अवस्थाएं

सुख और दुख दोनों ही मनुष्य की मानसिक अवस्थाएं...

गलती करना मनुष्य का स्वभाव

मनुष्य को अपने दोषों को देखना चाहिए, दूसरों के...

भारतमाता का घर

भारत माता ने अपने घर में जन-कल्याण का जानदार...

मोबाइल है अब थर्ड किडनी

पुराने जमाने में इंसान अपने दिल, दिमाग और पेट...

सभी के लिए हो मुफ्त शिक्षा और उपचार

आजादी के समय देश के संविधान-निमार्ताओं ने शिक्षा और...
spot_imgspot_img