Saturday, July 19, 2025
- Advertisement -

माफिया मुख्तार अंसारी का राजदार गिरफ्तार, अब खोलेगा राज

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: माफिया मुख्तार अंसारी का बेहद करीबी राजदार अब पुलिस के शिकंजे में आ चुका है। मुख्तार का यह राजदार अब माफिया की मुश्किलें बढ़ाएगा। पुलिस सूत्रों का दावा है कि गिरफ्तार अरोपी के संपर्क में पंजाब के कई बड़े बड़े माफिया और हथियार तस्कर थे। बताया यहां तक जा रहा है कि आरोपी ही पंजाब से हथियारों का इंतजाम करता था।

बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी का खासम खास गुर्गा जुगनू वालिया को पुलिस ने धर दबोचा है। जुगनू वालिया ही लखनऊ में भी मुख्तार का सारा कारोबार संभालता था। इसमें व्यापारियों और बिल्डरों से वसूली, ब्याज वसूलना और मुख्तार के केसों में पैरोकारी करना शामिल था। वालिया के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, वसूली आदि के 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2019 में मानकनगर के कपड़ा व्यापारी अनमप्रीत की हत्या का आरोप भी लगा था।

एसटीएफ और लखनऊ पुलिस को आलमबाग में चिकचिक रेस्टोरेंट के मालिक जसविंदर सिंह उर्फ रोमी की हत्या के मामले में उसकी तलाश थी। आलमबाग और आसपास के इलाके की विवादित संपत्तियों में उसका दखल रहता था। लखनऊ पुलिस ने हाल ही में उसके मकान को कुर्क भी किया था।

वहीं एसटीएफ को उसके पंजाब में छिपे होने की लगातार सूचना भी मिल रही थी। मुख्तार के मुश्किल समय में जुगनू पैसों का बंदोबस्त कर भेजता था। ट्रांसपोर्टनगर इलाके में उसकी एक बेशकीमती संपत्ति भी है। उसके पास ऑडी और जगुआर जैसी गाड़ियों का काफिला भी था।

पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने यूपी के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के करीबी साथी हरविंदर सिंह उर्फ जुगनू वालिया को मोहाली से गिरफ्तार किया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि जुगनू वालिया का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और वह हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली जैसे कई अपराधों में शामिल रहा है।

उन्होंने बताया कि जुगनू यूपी पुलिस को कई आपराधिक मामलों में वांछित है और उसकी गिरफ्तारी के लिए यूपी सरकार की तरफ से एक लाख रुपये का इनाम भी रखा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने उसके कब्जे से एक .32 बोर का पिस्तौल, 6 कारतूस, लाखों रुपये की विदेशी करंसी, एक स्कोडा कार और दो वॉकी टॉकी सेट बरामद किए हैं।

डीजीपी यादव ने बताया कि पुख्ता जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए एजीटीएफ की टीमों ने एडीजीपी प्रमोद बाण के नेतृत्व में और एआईजी संदीप गोयल की मदद से विशेष ऑपरेशन चलाते हुए जुगनू वालिया को मोहाली से गिरफ्तार कर लिया। इस आपरेशन में पुलिस टीमों का नेतृत्व डीएसपी राजन परमिंदर और डीएसपी रमनदीप सिंह कर रहे थे।

एडीजीपी प्रमोद बाण ने कहा कि पुलिस टीमों ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में कई खुलासे होने की उम्मीद है। जुगनू वालिया के खिलाफ मोहाली के पुलिस स्टेशन स्टेट क्राइम में शस्त्र एक्ट की धारा 25 (7, 8) और आईपीसी की धारा 120-बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img