- जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा
- हिंदुओं की न्यायसंगत आवाज को दबाकर सीएम से पीएम नहीं बन पाएंगे योगी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कलक्ट्रेट पर शुक्रवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की तरफ से जनसंख्या नियंत्रक कानून की मांग को लेकर फाउंडेशन के अध्यक्ष के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास रखा गया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज भी आ रहे थे। जिसमें उन्हें खरखौदा के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया। जिसके बाद समर्थकों में रोष फैल गया। इस दौरान वक्ताओं ने जनसंख्या नियंत्रक कानून को लेकर योगी सरकार को आडे हाथों लिया।
शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल चौधरी के समर्थन में एक दिवसीय उपवास करने के लिये शुक्रवार को मेरठ जिला मुख्यालय पर आ रहे थे। जिसमें उन्हे खरखौदा के पास पुलिस रोक लिया ओर वापस भेज दिया। आरोप है कि खरखौदा थानाध्यक्ष राजीव कुमार और लोहिया नगर थानाध्यक्ष के पी सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ उन्हें रोक लिया ओर आरोप है कि उनके साथ अभद्रता भी की गई।
जिसके बाद महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने एक वीडियो बना कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के पास भेजने की बात कही। कहा कि संसद में खुद भी योगी आदित्यनाथ ने जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिये प्रयास किया था। आज जब योगी स्वयं यह कानून बनाने की स्थिति में हैं तो वो इस कानून की मांग करने वालो को हर तरह से कुचल रहे हैं।
एक बात योगी जी अच्छी तरह समझ ले कि हिन्दुओं की न्यायसंगत आवाज को दबा कर वो कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे क्योंकि हिन्दुओं का विश्वास बिल्कुल टूट जाएगा। इस मौके पर फाउंडेशन के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही, धर्मपाल सिंह, गोपाल, कपिल शर्मा, अशोक आदि शामिल रहे। इस मौके पर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन कलक्ट्रेट में सौंपा गया।