- गैंगस्टर ठगों की तलाश में पहुंची थी पुलिस, नहीं मिले आरोपी, हिदायत कर लौटी पुलिस
जनवाणी संवाददाता |
किठौर: तंत्र-मंत्र की बातों के जरिए ठगी करने वाले गैंग की तलाश में लखनऊ पुलिस ने किठौर के असीलपुर में दबिश दी। आरोपी तो मिले नहीं, पुलिस टीम परिजनों से आरोपियों को जल्द कोर्ट में पेश करने की हिदायत कर लौट गई।
किठौर के खादर क्षेत्र के असीलपुर, सालौर, सादुल्लापुर, शाहीपुर, असगरीपुर आदि गांवों में कलंदर (खानाबदोश) बिरादरी के लोग रहते हैं।
बताया कि ये लोग अंगूठी के नग बेचने के साथ तंत्र-मंत्र, भूत-प्रेतों की बातें कर आमजन से नकदी व जेवरात ठग लेते हैं। गंगा के खादर में बसे ये अन्तर्राज्य ठग दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता, लखनऊ, आगरा, मेरठ जैसे बड़े शहरों में वारदातों को अंजाम देते हैं। बुधवार रात लखनऊ व किठौर पुलिस की संयुक्त टीम ने असीलपुर में इरशाद और बोबी पुत्र अहमद अली के घर दबिश दी।
बताया गया कि आरोपी तो मिले नहीं पुलिस परिजनों से दोनों आरोपियों को शीघ्र कोर्ट में पेश करने की हिदायत कर गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इरशाद और बोबी के विरुद्ध लखनऊ में गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस यहां पहुंची थी।
मुख्य पेशा, खेल-तमाशा
ग्रामीणों ने बताया कि कलंदर बिरादरी के लोगों का मुख्य पेशा खेल तमाशा था। खेल तमाशा कर ये लोग परिवार का पालन पोषण करते थे, लेकिन वक्त के साथ सबकुछ बदल गया। मोबाइल आते ही खेल तमाशे खत्म और कलंदर बेरोजगार हो गए।
बेचे नग, बन गए ठग
बेरोजगारी से जूझते कलंदर युवाओं ने रोजगार के लिए नग बिक्री का धंधा शुरू किया। नग बेचने के लिए दूरदराज बड़े शहरों की पाश कलोनियों में जाते ये लोग देखते-देखते ठगी के दरदल में धंस गए। सूत्रों की मानें तो अब अधिकतर कलंदर युवा ठगी का ही धंधा करते हैं।
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का प्रयास
सरधना: दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर आरोपियों ने विवाहिता की जमकर पिटाई की। आरोप है कि गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। आसपास के लोगों ने विवाहिता की जान बचाई। इसके बाद आरोपियों ने उसे घर से निकाल दिया। शुक्रवार को पीड़िता ने कोतवाली पहुंच कर आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
कोतवाली क्षेत्र के भामौरी गांव निवासी अंजू पुत्री रामकुमार की शादी करीब सात वर्ष पूर्व सरधना के ही बपारसी गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। युवती के परिजनों ने शादी में काफी दान दहेज दिया था। मगर ससुराल वाले दहेज में बाइक नहीं मिलने से नाराज थे। जिसके चलते विवाहिता का उत्पीड़न किया जाने लगा। कुछ दिन से ससुराल वाले दहेज के रूप में तीन लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग कर रहे थे।
मांग पूरी नहीं होने पर आरोपियों ने विवाहिता की बेरहमी से पिटाई की। जिससे उसका हाथ टूट गया। आरोप है कि गला दबाकर हत्या का प्रयास भी किया। शोर सुनकर वहां पहुंचे आसपास के लोगों ने विवाहिता की जान बचाई। शुक्रवार को पीड़ित पक्ष ने कोतवाली पहुंच कर आरोपी ससुरालियों के खिलाफ तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की।