नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज देशभर में छोटी दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी के रूप में मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं की मानें तो छोटी दिवाली से कई कथाएं जुड़ी हुई हैं, इसलिए इस दिन को नरक चतुर्दशी, रूप चौदस आदि नामों से भी जाना जाता है। इस दिन यम के निमित्त दीपदान की परंपरा है। इसके साथ ही लोग इस दिन शरीर पर तेल व उबटन लगाकर स्नान करते हैं। इस खास मौके पर हम आपके लिए लाएं हैं कुछ खास संदेश। जिन्हें भेजकर आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों को हम भी आपके लिए नरक चतुर्दशी के पावन मौके पर लाएं हैं कुछ खास शुभकामना संदेश। इन संदेशों के जरिए आप भी अपने प्रियजनों को नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
जगमग करते दीयों से हर तरफ है फैली छटा निराली
आपके जीवन में हजारों खुशियां लाए ये छोटी दिवाली
आपके पूरे परिवार को हैप्पी छोटी दिवाली
दीयों की जगमगाती रोशनी से भरी पूजा की थाली है,
चारों ओर छाई खुशहाली है,
आइए सब मिलकर मनाएं ये पावन पर्व
आज छोटी दिवाली है
आपके परिवार को नरक चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं
श्री कृष्ण ने किया था नरकासुर का नाश
आपके जीवन से भी हो अंधकार का नाश
जीवन में आए खुशियों का नवप्रभात
नरक चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं
मां काली के साथ बना रहे यम का आशीर्वाद
आपको और आपके पूरे परिवार को मिले
लम्बी आयु का वरदान
नरक चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं
पूजा से भरी थाली है,
चारों ओर खुशहाली है,
आओ मिलके मनाए ये दिन,
आज छोटी दिवाली है।
आपको और आपके परिवार को
नरक चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं
चांद को चांदनी मुबारक,
सूरज को रोशनी मुबारक,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
नरक चतुर्दशी और दिवाली मुबारक