जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा होने की सुचना मिली है। जानकारी के मुताबिक, नागपुर से पुणे जा रही एक बस बुलढाणा के देउलगांव खोंड गांव के पास पलट गई और भीषण आग लग गई। इस हादसे में 26 लोगों की आग लगने से मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस बस में 30 यात्री सवार थे।
बुलढाणा पुलिस के डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब दो बजे की है। बस से 25 शव निकाले गए हैं। बस में कुल 33 लोग सवार थे। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। इस हादसे में छह से आठ लोग घायल हैं।
The bus was travelling from Nagpur to Pune when it met with an accident at around 1:30 am. The driver said that the accident took place after a tyre burst, leading to flames in the bus. Later the diesel tank of the vehicle caught fire. There are 3 children among those who died… pic.twitter.com/zqnNgEpbSj
— ANI (@ANI) July 1, 2023
फिलहाल हादसे की सही वजहों का पता नहीं चल पाया है। घायलों को बुलढाणा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। बस का ड्राइवर भी बच गया और उसने कहा कि टायर फटने के बाद बस पलट गई, जिससे बस में आग लग गई।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1