Thursday, April 10, 2025
- Advertisement -

महाराष्ट्र के राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ  

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: पर्वतीय महापरिषद लखनऊ द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौथिग 2023 के द्वितीयदिवस के अवसर पर रविवार को मुख्यअतिथि के रूप में राज्यपाल महाराष्ट्र भगत सिंह कोश्यारी ने दीपप्रज्वलित करके कार्यक्रम शुभारम्भ किया। राज्यपाल का स्वागत महा परिषद के मुख्य संयोजक टीएस मनराल, संयोजक केएन चन्दोला, अध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी,महासचिव महेन्द्र रावत एवं उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने पुष्पगुच्छएवं प्रतीक चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। वहीं दिन कीप्रतियोगिताओं में उत्तरायणी कौथिग में एकल लोक नृत्य फिल्मी एवं पारम्परिक प्रतियोगिता आयोजितकी गई।

जिसके प्रभारी महेन्द्र पन्त,निर्णायक मंडल में अकांक्षा आनन्द, सरिता सिंहएवं मंजू मलकानी व संचालक शंकर पाण्डे रहे। प्रतियोगिता में सौ से भी अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें 3 से 8 वर्ष में प्रथम अनुप्रिया शुक्ला, द्वितीय मिष्टीकेसरवानी, तृतीय भव्या धर्मसतु एवं सांत्वना पुरूष्कार भव्याशाह 9 से 13 वर्ष में अनुष्का आर्याप्रथम, आद्या बिष्ट द्वितीय, गरिमादनोड़ी तृतीय एवं सांत्वना पुरूष्कार काव्या तिवारी एवं 14वर्ष से अधिक में आरनी वर्मा प्रथम, अंशिका पाठक द्वितीय वजान्हवी बोरा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं विभिन्न क्षेत्रों से आए हास्य व्यंग्य,साहित्यिक एवं ओजस्वी विषय के कवियों ने अपनी कविता पाठ से श्रोताओंको मंत्रमुग्ध किया। जिनमें मुख्य रूप सेघनानन्द पाण्डेय मेघ, धन सिंह मेहता अन्जान, हरीश बडोला, ज्ञानपन्त, मनमोहन बाराकोटी तमाचा लखनऊ,नारायण दत्त पाठक, श्रवण कुमार, अमरेन्द्र द्विवेदी, अंकुर अवस्थी, मानस मुकुन्द द्वारा काव्य पाठ किया गया। कवि सम्मेलन का संचालन नारायणदत्त पाठक ने किया। उत्तरायणी कौथिग स्थल पर पर्वतीय महापरिषदमहिला प्रकोष्ठ द्वारा महिला प्रभारी सुमन रावत, अध्यक्षा गंगा भट्ट, महासचिव सुमन मनराल, मंजू पडेलिया, चित्रा काण्डपाल, चन्द्रा जोशी, इशान्वी, दीपा जोशी के नेतृत्व में घुघुत्यार के अवसर पर घुघुते बनाए गए। कौथिग मेले में कलाकारों एवं कार्यकर्ताओं केखानपान की व्यवस्था गोपाल दत्त गरवाल, के एन पाठक व पूरन जोशी के देखरेख में किया जा रहा है। कार्यालय व्यवस्था में कोषाध्यक्ष कृपाल सिंह रावत, सहकोषाध्यक्षके एस मेहता, बसन्त भट्ट, कृष्णा नन्दपन्त, पीसी पंत, महेन्द्र बिष्ट,सूरज सिंह बिष्ट, कैलाश बिनवाल, जितेन्द्र उपाध्याय, गोविन्द पाठक, रमेश उपाध्याय, कमल नेगी, एवं बीबी चन्दोला का विशेष योगदान रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

अल्सर होने के कारण क्या हैं

अंबिकाकई लोगों की यह धारणा है कि अल्सर केवल...

हृदय-रोग में घरेलू उपचार

सुदर्शन भाटियाहृदय रोग न हो, हो गया है तो...

फर्स्ट-एड में बन सकते हैं फर्स्ट क्लास

नीतू निगमअधूरा ज्ञान कभी कभी ज्ञान न होने से...
spot_imgspot_img