जनवाणी संवाददाता |
जानीखुर्द: पांचली स्थित जीवन निर्माण केंद्र के संचालक पूज्य स्वामी महात्मा जगदीशवरानंद की पुण्य तिथि पर आयोजित यज्ञ,हवन व भजन का आयोजन किया गया।इस मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि पूज्य स्वामी जी ने देश में हवा,पानी व मिट्टी से प्राकृतिक चिकित्सा की नींव रखी थी। प्रदेश के मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि देश में कोरोना के समय पांचली के इस आश्रम ने अनेकों लोगों को जीवन दिया जिसकी भी सराहना की जाय कम है। प्रदेश के मंत्री यशवीर सिंह ने कहा कि महात्मा जगदीश्वरानंद सरस्वती का प्राकृतिक चिकित्सा में योगदान देश कभी भुला नहीं सकता।
आश्रम के मंत्री भोपाल सिंह चपराना ने कहा कि इस संस्था में प्राकृतिक चिकित्सा के जरिए लोगों को जीवन दिया जा रहा है।आश्रम के स्वामी पूज्य जगदीश्वरानंद ने देश में हवा,पानी व मिट्टी से असाध्य रोगियों का सफल इलाज कर देश विदेश में क्रांति ला दी थी। प्रधान भोपाल सिंह ने कहा कि इस आश्रम में देश के अनेकों राजनेताओं से लेकर अनेकों उद्योगपतियों ने सफल इलाज कराया।
इससे पूर्व पूज्य स्वामी जगदीश्वरानंद जी की पुण्य तिथि पर यज्ञ हवन का कार्यक्रम रक्खा गया।इसके बाद महात्मा जगदीश्वरानंद जी की समाधि पर पुष्य अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।इस मौके पर योगेश्वरानंद सरस्वती, जिला पंचायत सदस्य अतुल पुनिया,पूर्व जिला पंचायत सदस्य समित घाट,के पी सिंह, संतोष नारंग,विवेक बंसल,वीर महेंद्र,बालकृम,पूर्व प्रमुख वीरेंद्र,राकेश कश्यप,पूर्व प्रधान राजीव,पूर्व प्रधान प्रवीण पावटी,चिकित्सक हरवीर सुमन,जिंदल परिवार आदि प्रमुख रूप से थे।