Wednesday, April 23, 2025
- Advertisement -

कालंद चुंगी पर खुले पड़े नालियों के मेन होल

  • पालिका की लापरवाही के चलते आए दिन हो रहे हादसे

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: प्रशासन की ओर से नगर में लगभग अनेक स्थानों पर पानी की निकासी को लेकर नाले का निर्माण किया गया है। जिनकी सफाई देखरेख का जिम्मा नगर पालिका प्रशासन का है। वहीं, नगर के अनेक स्थानों पर बने नाले आज भी नगर पालिका की अनदेखी के कारण गंदगी से अटे पड़े हैं। वहीं अनेक जगह ऐसी है, जहां सफाई कर्मचारी ही नाले की सफाई या गंदगी निकालने के बाद स्लैब नहीं लगाते और आम नागरिक भी आलस्य

या नाले पर ढक्कन होने के कारण उसी में गंदगी डाल देते हैं, जो कहीं कहीं जलभराव गंदगी को बढ़ावा देता है। खुले चेंबर आने जाने वाले लोगों के की मौत का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं। वहां पर सड़कें नाले में तब्दील होती दिखाई दे रही है। सड़कों पर बह रहा गंदा पानी बीमारियों को न्योता दे रहा है। मच्छरों के कारण वहां पर लोग अपने घर के दरवाजे खिड़की तक नहीं खोल रहे हैं। जिम्मेदार लोग आश्वासन देकर चले जाते हैं।

कालंद चुंगी पर नगर पालिका की लापरवाही के चलते लोग हादसों की शिकार रहे हैं। एक ही जगह पर नाले व नालियों के आधा दर्जन मेन होल खुले पड़े हैं। जिनकी चपेट में आकर लोग घायल हो रहे हैं। लगातार शिकायत करने के बाद भी पालिका प्रशासन की नींद नहीं टूट रही है। लोगों ने नगर पालिका से शीघ्र व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है। कालंद चुंगी पर स्थित मुख्य नाले की पुलिया काफी समय से क्षतिग्रस्त हालत में है। पुलिया पर डाले गए स्लेब के बीच में होल खुला हुआ है। जिसकी चपेट में आकर राहगीर हादसों का शिकार हो रहे हैं।

26 4

दुपहिया वाहन सवार सबसे अधिक घायल हो रहे हैं। वहीं गाड़ियों के पहिए फंस जाते हैं। उसी के बराबर में नालियों पर बनी पुलिया पर एक दो नहीं पूरे पांच मेन होल खुले पड़े हैं। इनके कारण यहां लगभग रोजाना हादसे हो रहे हैं। लंबे समय से यह समस्या बनी हुई हैं। यहां के लोग लगातार नगर पालिका में शिकायत कर रहे हैं। मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नगर पालिका की अनदेखी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। जिससे लोगों में पालिका के खिलाफ रोष व्याप्त है। लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से शीघ्र समस्या के समाधान की मांग की है।

अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कमीशनखोरी का खेल, आडियो वायरल

बहसूमा: कस्बा रामराज के एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर मरीज का अल्ट्रासाउंड कराने को लेकर तीन लोगों ने एक मरीज को अपना मरीज बताते हुए फोन कर दिया जिसको लेकर कमीशन किसको दिया जाए, यह असमंजस की स्थिति बन गई जिसका आॅडियो वायरल हो रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि आॅडियो में रामराज के सरकारी अस्पताल में कार्यरत एक एएनएम तथा एक आशा का नाम आ रहा है। वायरल आॅडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

रामराज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक कस्बा रामराज में स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए लेकर गया। युवक का कहना है कि जब वह अल्ट्रासाउंड सेंटर पर गया तो वहां पर उपस्थित स्टाफ ने उन्हें खून की जांच कराकर लाने तथा सरकारी अस्पताल का पर्चा लेकर आने की बात कहकर भेज दिया। अगले दिन वह सरकारी अस्पताल का पर्चा लेकर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर गया तो युवक का कहना है कि वहां पर पहले से ही रामराज के सरकारी अस्पताल की एएनएम अपना मरीज बताते हुए फोन कर अपना कमीशन लिखवा चुकी थी,

कुछ देर बाद इसी मरीज के लिए रामराज के ही सरकारी अस्पताल की एक आशा ने अपना मरीज बताते हुए फोन कर दिया तथा कमीशन लिखवा दिया। इस दौरान मरीज के पति ने मीरापुर निवासी परिचित एक डॉक्टर से भी कुछ छूट दिलाने के लिए फोन करवा दिया। जब मरीज अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पहुंचा तो उसने कुछ छूट देने की बात कही। जिस पर उसने डॉक्टर से फोन पर बात कराई। फोन पर बात करते हुए अल्ट्रासाउंड सेंटर के स्टाफ ने कहा कि इस मरीज के लिए पहले से ही रामराज के सरकारी अस्पताल की एक एएनएम तथा एक आशा का फोन आ चुका है।

मुझे उनके बारे में भी सोचना है, वो भी काफी मरीज हमारे पास भेजते रहते है। डॉक्टर ने स्टाफ से कहा कि मुझे कुछ नहीं चाहिए आप इनका अल्ट्रासाउंड डिस्कांउट पर करा दो जिस पर सेंटर के स्टाफ ने साफ इंकार करते हुए कह दिया कि सर आपको ही तो कुछ नही चाहिए, लेकिन मुझे उनको भी देखना पड़ेगा जिनका पहले फोन आ चुका है इसलिए इसमें कोई छूट नहीं हो सकती। अल्ट्रासाउंड सेंटर पर हो रही इस कमीशन खोरी का आॅडियो क्षेत्र में वायरल हो रहा है

तथा चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगो का कहना है कि कोई गरीब मजदूर किसी प्रकार पैसे इकट्ठे कर अपना अल्ट्रासाउंड कराने आता है, लेकिन ये लोग उसमे भी कमीशनखोरी करते हैं, जोकि बड़े ही शर्म की बात है। इस संबंध में हस्तिनापुर सीएचसी प्रभारी डा. अमित त्यागी का कहना है। कि मामले में जांच कराई जाएगी तो आरोपियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gold Rate Today: सोने ने रचा सुनहरा ​इतिहास, 10 ग्राम गोल्ड की कीमत हुई 1 लाख रूपए,जानें इस उछाल का राज

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img