युवा विश्वकर्मा सभा की नई कार्यकारिणी का गठन
जनवाणी संवाददाता |
शामली: सोमवार देर शाम बैठक धीमानपुरा स्थित श्री विश्वकर्मा युवा सभा की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ श्री विश्वकर्मा महासभा के अध्यक्ष डा. राजेंद्र स्वामी ने मंत्रोच्चारण से किया। युवा सभा के प्रधान मैनपाल विश्वकर्मा ने सभी के पदों के पदाधिकारियों की घोषणा की।
जिसमें अध्यक्ष मैनपाल पांचाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास धीमान, उपाध्यक्ष अमित जांगिड़, सोहेल धीमान, शुभम जांगिड, सुबोध पांचाल, रवि पांचाल, महामंत्री विभु धीमान, वरिष्ठ महामंत्री प्रवीण पांचाल, मंत्री विजय पांचाल, नीरज धीमान, सचिन धीमान, कोषाध्यक्ष अंकुर धीमान, वरिष्ठ कोषाध्यक्ष मनीष विश्वकर्मा, संगठन मंत्री कमलकांत धीमान, सह संगठन मंत्री मोहन पांचाल को घोषित किया गया।
इसके अलावा कंवरपाल धीमान, वासु धीमान, राधेश्याम जांगिड़ को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। इस दौरान सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया