Home ताज़ा ख़बर इस बार दर्श अमावस्या पर बन रहें दो शुभ योग, इस तरह...

इस बार दर्श अमावस्या पर बन रहें दो शुभ योग, इस तरह से करें पूजा-अर्चना

0

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज 17 जून 2023 को देशभर में आषाढ़ मास में आने वाली दर्श अमावस्या का पर्व मनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, दर्श अमावस्या का हिंदू धर्म में ख़ास महत्व है। हिंदू धर्म के अनुसार, कहा जाता है कि इस दिन चंद्र देव की पूजा करने और व्रत करने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं।

12 11

दरअसल, दर्श अमावस्या को श्राद्ध अमावस्या भी कहा जाता है, इसलिए इस दिन पितरों की पूजा की जाती है। इस दिन गंगा स्नान करने का भी महत्व हैं।

दर्श अमावस्या तिथि 2023

सनातन धर्म के अनुसार, आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 17 जून को सुबह 09 बजकर 11 मिनट से शुरू हो गई है। वहीं इसके समाप्त होने का समय 18 जून सुबह 10 बजकर 06 मिनट पर है।

बन रहें हैं 2 शुभ योग

आपको बता दें कि, इस बार दर्श अमावस्या के दिन 2 शुभ योग बन रहे हैं।

  • सर्वार्थ सिद्ध योग सुबह 5 बजकर 23 मिनट से शाम 04 बजकर 25 मिनट तक बन रहा है।

  • अमृत सिद्ध योग भी सुबह 5 बजकर 23 मिनट से शाम 04 बजकर 25 मिनट तक है।

विधि विधान से करें चंद्रमा की पूजा

मिली जानकारी के अनुसार, मान्यता है कि इस दिन चंद्र देव की पूजा करने और व्रत करने से बीमारियां दूर होती है।

साथ ही ज़िंदगी में आ रही बाधाओं से मुक्ति मिलती है व इस दिन चंद्रमा की पूजा करने से कुंडली का चंद्र दोष भी दूर होता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version